नरेगा श्रमिकों को दी ईवीएम-वीवीपैट की जानकारी

उदयपुर, 7 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आमचुनाव 2023 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत सोमवार गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र के भूताला ग्राम पंचायत में नरेगा श्रमिकों को ईवीएम-वीवीपैट के संचालन की जानकारी प्रदान कर मतदान के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को अथवा बीएलओ के माध्यम से पंजीकरण करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र के फलासिया में ईवीएम-वीवीपैट का प्रदर्शन कर इसके संचालन की जानकारी प्रदान की और मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!