सभी मिलजुल कर मनाएं त्योहार – जिला कलक्टर 

त्योहारी सीजन में कानून व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन अलर्ट
डूंगरपुर, 24 फरवरी/जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने जिले में आगामी त्योहार व पर्व (होली, धुलण्डी, हिन्दू नववर्ष, रामनवमी, शब-ए-बारात, हनुमान जयंती, महावीर जयंती, जुमातुलविदा, ईदुल-फितर) को साम्प्रदायिक सद्भाव, सामाजिक समरसता, भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की है।
उन्होंने जिले में पदस्थापित समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को अपने उपखण्ड, तहसील, ब्लॉक, पंचायत मुख्यालय पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहकर पूर्ण सतर्कता के साथ निगरानी रखने तथा विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाएं:-
जिला कलक्टर एल.एन. मंत्री ने जिले में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व भाम्रक प्रचार को रोकने, शव के साथ प्रदर्शन की बढ़ती घटनाओं के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट  को शांति समिति की बैठक आयोजित कर कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने, किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को देने और नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

अवैध चन्दा वसूली पर रहेगी पुलिस की नजर
डूंगरपुर, 24 फरवरी/होली के अवसर पर डूंगरपुर जिले में अवैध चन्दा वसूली को रोकने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये है।
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बताया कि यह संज्ञान में लाया गया है कि डूंगरपुर जिले में  होली के पहले एवं बाद के दिनों में कुछ व्यक्तियों द्वारा सड़क पर आवागमन अवरुद्ध कर जबरन चन्दा वसूल किया जाता है। कोई व्यक्ति आवश्यक कार्य अथवा गंभीर रूप से बीमार हो तो जरा भी देरी जीवन के लिए खतरा हो सकती है। जिला पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर को सड़क पर आवागमन अवरुद्ध कर जबरन चन्दा वसूली करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

भुवनेश्वर मंदिर मेले के लिए मेला मजिस्ट्रेेट नियुक्त
डूंगरपुर, 24 फरवरी/प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के बाद पंचमी के अवसर पर बिछीवाड़ा मार्ग स्थित प्रसिद्व भुवनेश्वर मंदिर पर मेले का आयोजन होगा।
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने मेले में बड़ी संख्या में जनसमूह एकत्रित होने की संभावना को देखते हुए कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से उपखण्ड मजिस्ट्रेट बिछीवाड़ा को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। मेला मजिस्ट्रेट स्थिति पर पूर्ण सतर्कता के साथ निगरानी रखते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि विकास अधिकारी पंचायत समिति बिछीवाड़ा मेला अधिकारी रहेंगे एवं मेला अवधि में मेला स्थल पर उपलब्ध रहेंगे तथा तहसीलदार बिछीवाड़ा को उपखण्ड मजिस्ट्रेट बिछीवाड़ा के सहयोगार्थ लगाये गये है।

होली एवं धुलण्डी पर अग्निशमन के रखें पुख्ता इंतजाम – जिला कलक्टर एल.एन.मंत्री
डूंगरपुर, 24 फरवरी/जिले में होली एवं धुलण्डी का त्योहार 6 व 7 मार्च को मनाया जाएगा। जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बताया कि इस अवसर पर आगजनी की घटनाएं होने का अंदेशा रहता है। ऐसी घटनाओं पर तत्काल प्रभावी कार्य करने तथा नियंत्रण पाने के लिये आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किया जाना जनहित में नितान्त आवश्यक है। आयुक्त, नगरपरिषद डूंगरपुर एवं अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका सागवाड़ा को निर्देशित किया है कि होली एवं धुलण्डी के अवसर पर अग्निशमन वाहन मय चालक, पानी से भरे टैंकर आदि संबंधित स्टाफ के साथ नगरपरिषद, नगरपालिका क्षेत्र में तैयार रखना सुनिश्चित करें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!