नववर्ष शोभायात्रा के संगम के ऐतिहासिक दृश्य के साक्षी बनने को सभी आतुर 

-नववर्ष शोभायात्रा में डांडिया और कलश को लेकर मातृशक्ति में उत्साह 
-जगह-जगह से आने लगी अतिरिक्त कूपन उपलब्ध कराने की आवश्यकता 
उदयपुर, 05 मार्च। नववर्ष समाजोत्सव समिति के तत्वावधान में 23 मार्च को चैत्र प्रतिपदा पर उदयपुर शहर में होने वाले भारतीय नववर्ष समारोह के तहत निकलने वाली शोभायात्रा के लिए मातृशक्ति का उत्साह लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है। उदयपुर शहर व समीपवर्ती क्षेत्रों में समारोह के लिए हो रही विभिन्न समाजों की बैठकों से कलश व डांडिया के लिए अतिरिक्त कूपन उपलब्ध कराने की आवश्यकता सामने आने लगी है।
समिति के संयोजक कपिल चित्तौड़ा ने बताया कि कलश के लिए अभी तक 10 हजार से ज्यादा और डांडिया के लिए 5 हजार से ज्यादा कूपन मातृशक्ति को बंट चुके हैं। उल्लेखनीय है कि कलश यात्रा इस बार शहर के तीन अलग-अलग स्थानों फतह स्कूल, जगदीश मन्दिर और भूपालपुरा ग्राउण्ड से शुरू होंगी और इनका संगम देहलीगेट पर होगा। आयोजन की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस ऐतिहासिक दृश्य की कल्पना कर सभी का मन इसका साक्षी बनने को आतुर है, सभी इस क्षण का हिस्सा बनना चाहते हैं। ऐसे में कलश और डांडिया के लिए मातृशक्ति की संख्या लगातार बढ़ रही है।
डांडिया करतीं मातृशक्ति मुख्य शोभायात्रा का हिस्सा होंगी। मुख्य शोभायात्रा का आंरभ शहर के हृदय स्थल नगर निगम प्रांगण से होगा। इस शोभायात्रा में बुलेट वाहन, झांकियां, डी.जे., स्केट्स, अखाड़े आदि शामिल होंगे और डांडिया नृत्य करते हुए भी मातृशक्ति की टोलियां इसी में शामिल होंगी। संयोजक ने बताया कि जिनके पास भी कूपन होगा उन्हें डांडिया समिति की ओर से प्रदान किए जाएंगे। इतना ही नहीं, सभी डांडिया एक जैसे होंगे। शोभायात्रा के पश्चात मातृशक्ति डांडिया घर ले जा सकेंगी।
इस बीच, उदयपुर शहर सहित समीपवर्ती क्षेत्रों में रविवार को सुबह से शाम तक तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर रहा।
परकोटे के भीतरी शहर हाथीपोल, घंटाघर, बड़ा बाजार, धानमण्डी, रावजी का हाटा, जगदीश चौक आदि क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं की बैठक मोती चौहट्टा स्थित अचलगच्छ भवन में हुई। इसमें सर्व समाज के प्रबुद्धजन, गरबा मंडल, व्यापार मंडल, मातृशक्ति संगठन, सांस्कृति संगठन आदि के कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में इस क्षेत्र के संयोजक एडवोकेट दिनेश गुप्ता ने नववर्ष समारोह की रूपरेखा की विस्तृत जानकारी देते हुए भीतरी शहर को भी भगवा पताकाओं से सजाने का आह्वान किया।
इसी तरह, सवीना व बलीचा क्षेत्र के सामाजिक संगठनों की बैठक पहाड़ी वाले बालाजी मंदिर परिसर में हुई। क्षेत्रीय सह संयोजक अमृत मेनारिया ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आनंद प्रताप सिंह ने भारतीय नववर्ष का वैज्ञानिक महत्व बताया। उन्होंने भारतीय नववर्ष को भारतीय समाज में सुदृढ़ तरीके से प्रस्थापित करने का आह्वान किया। उपस्थित प्रबुद्धजनों ने भोजन महाप्रसाद के लिए अन्नदान, कलश एवं पताकाओं के लिए अंशदान की घोषणाएं की। इस अवसर पर नववर्ष समाजोत्सव समिति सह संयोजक श्रीमती अंजू सोनी, रत्नेश, मुकेश पंवार, क्षेत्रीय पार्षद, विविध संगठनों, समितियों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!