संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए रहेगी हर गतिविधि पर नजर

उदयपुर, 16 नवबर। विधानसभा आमचुनाव 2023 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशन में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिये इस बात पर ध्यान केन्द्रीत किया जा रहा है कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रहे इसके लिए उदयपुर जिले के 8 विधानसभाओं में संवेदनषील मतदान केन्द्रों को सम्मिलित करते हुए कुल 1110 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की जायेगी। वेबकॉस्टिंग प्रकोष्ठ के प्रभारी दीपक मेहता ने बताया कि इन मतदान केन्द्रों में विधानसभा गोगुन्दा में 144, झाड़ोल में 145, खेरवाड़ा में 157, उदयपुर ग्रामीण में 131, उदयपुर शहर में 113, मावली में 132, वल्लभनगर में 140 व सलूंबर में 148 मतदान केन्द्र शामिल है।
वेबकास्टिंग की सहायता से मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्रों पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों यथा मतदान अधिकारी द्वारा मतदाता की संतोषजनक पहचान करना, मॉक-पोल की प्रक्रिया, मतदाता की उंगली पर अमिट स्याही लगाना, मतदान अभिकर्ता की उपस्थिति, मतदान पश्चात ईवीएम मषीन सिलींग इत्यादि पर नजर रखी जायेगी। वेबकास्टिंग द्वारा मतदान की गोपनीयता बनाए रखते हुए मतदान केन्द्र पर होने वाली समस्त गतिविधियों का इन्टरनेट के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जायेगा। रिटर्निंग ऑफिसर, जिला निर्वाचन अधिकारी तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में संचालित वेबकॉस्टिंग कन्ट्रोल रूम से लाइव देखा जायेगा। वेबकॉस्टिंग के दौरान मतदान केन्द्र में किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधि नजर आने पर नियमानुसार प्रशासन के द्वारा तुरन्त कार्यवाही की जा सकेगी।

आदर्श आचार संहिता के दौरान जब्त की राशि लौटाने की कार्यवाही जारी
अब तक 12,79,000 रुपये की राशि रिलीज

उदयपुर, 16 नवबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के अन्तर्गत स्थापित उड़न दस्ता, स्थैतिक निगरानी दल एवं पुलिस विभाग द्वारा जब्त 50 हजार से अधिक व 10 लाख से कम की राशि रिलीज करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी उदयपुर द्वारा जिला स्तर पर गठित कमेटी द्वारा प्रभारी कार्यवाही की जा रही है। इस कमेटी द्वारा उदयपुर जिले में 14 नवंबर 2023 तक कुल जब्त राशि 15,70,730 रुपये में से विस्तृत साक्ष्य एवं दस्तावजों के आधार पर अभी तक राशि 12,79,000 रुपये की राशि रिलीज की गई है। कमेटी में प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (संयोजक), जिला परिषद्, उदयपुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, उदयपुर एवं जिला कोषाधिकारी, उदयपुर सदस्य नियुक्त है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी चाहने या समस्या होने पर रिलीज कमेटी की संयोजक जिला परिषद् सीईओ श्रीमती कीर्ति राठौड़ से सम्पर्क दूरभाष संख्या 9414033122 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

राजकीय संप्रेक्षण गृह, राजकीय किशोर गृह एवं सखी वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण
उदयपुर, 16 नवबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के अध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने राजकीय संप्रेक्षण गृह, राजकीय किशोर गृह एवं सखी वन स्टॉप सेन्टर ओएससी का औचक निरीक्षण किया। शर्मा ने निरीक्षण के दौरान विधि से संघर्षरत एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों को मुहैया कराई जा रही निःशुल्क विधिक सहायता, चिकित्सा, भोजन, चाय एवं नाश्ते के बारे में जानकारी ली। राजकीय किशोर गृह एवं राजकीय संप्रेक्षण गृह में आवासित बच्चें खुश पाए गए। आगामी 09 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड के साथ बैठक भी आयोजित की गई।
एडीजे शर्मा ने सखी वन स्टॉप सेन्टर के निरीक्षण के दौरान महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए उपयोगी जानकारी दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!