संस्थापन अधिकारी राव ने जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय मा. उदयपुर में किया कार्य ग्रहण 

फतहनगर। मावली ब्लॉक कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी से पदोन्नत होकर करण सिंह राव ने संस्थापन अधिकारी के पद पर जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय मा. उदयपुर में शुक्रवार को प्रातः 10 बजे कार्यग्रहण किया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा की उपस्थिति में राव ने कार्य ग्रहण किया।
कार्य ग्रहण से पहले अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा सहित कार्यालय स्टाफ ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर बालाजी मंदिर व गणपति बप्पा को वंदन पश्चात अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया।
कार्य ग्रहण के साथ ही एक साथ पांच प्रशासनिक अधिकारियों के संस्थापन अधिकारी के पद पर नियुक्ति होने पर पांचों संस्थापन अधिकारियों यथा अरविंद सिंह, सुनील भटनागर, करण सिंह राव, रेवा शंकर आमेटा, अजय कोठारी  का उपस्थित समस्त संभागियों ने तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर, उपरणा ओढ़ाकर, मेवाड़ी पाघ पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया।
कार्य ग्रहण के समय अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा,
सीबीईओ मावली प्रमोद कुमार सुथार, एसीबीईओ प्रथम प्रकाश चंद्र चौधरी, आशीष कुमावत, सतीश कुमार झा, गौरव त्रिवेदी, चुन्नी लाल अहीर, कमलेश त्रिवेदी, शांति लाल मीणा सहित जिला कार्यालय स्टाफ की उपस्थिति रही।
जिला कार्यालय से मुकेश चोपड़ा, कमल प्रकाश जैन, राजेन्द्र हड़पावत, दर्शन सैन, मोहन मेघवाल सहित समस्त
कर्मचारी/ अधिकारी उपस्थित रहे ।
संस्थापन अधिकारियों के कार्य ग्रहण पश्चात उपस्थित सभी संभागियों ने उनका स्वागत अभिनन्दन किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!