पर्यावरण पर्यावरण संरक्षण की कार्य योजना के लिए

मोरवानिया में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का क्षेत्र निरीक्षण
उदयपुर, 30 दिसंबर। पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मोरवानिया के क्षेत्र में विकास कार्य योजना बनाने के लिए सोमवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जयपुर श्रीमती विनीता ठाकुर के साथ पुलिस प्रशिक्षण संस्था मोरवानिया का क्षेत्र निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान हुए विचार विमर्श में यह निर्णय लिया गया कि प्रशिक्षण केंद्र के 141 बीघा परिसर की सर्वेक्षण कर इसमें भूमि एवं जल संरक्षण, वृक्षारोपण,  पर्यावरण संरक्षण एवं वर्षा जल को रोक कर एनीकट निर्माण के साथ जल निकासी के कार्य प्रस्तावित किए जाएं। इस अवसर पर ग्रीन पीपल समिति के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने क्षेत्र के संपूर्ण विकास की तकनीकी योजना एवं विकास कार्य हेतु संस्था द्वारा सभी कार्यों की विस्तृत तकनीकी योजना बनाने का निर्णय किया गया। श्रीमती विनीता ठाकुर ने इस विकास परियोजना के लिए अपेक्षित लागत का प्रस्ताव यथाशीघ्र बनाने को कहा ताकि आवश्यक वित्तीय प्रबंधन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जा सके। उन्होंने सोसाइटी द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किये जा रहे कार्यों की सराहना की।  इस अवसर पर ग्रीन पीपल समिति के सुहेल मजबूर, डॉ सतीश शर्मा, डॉ एस एन दवे,  यासीन पठान  आदि उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!