उदयपुर सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला में दिखा उत्साह

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उठाया लुत्फ
उदयपुर, 16 जनवरी। जिला प्रशासन व राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) द्वारा उदयपुर के नगर निगम प्रांगण में आयोजित उदयपुर सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले में लोग उत्साह के साथ भाग ले रहे है। राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अनिल पहाडि़या ने बताया कि मेले में राजस्था के साथ अन्य राज्यों से आई महिलाओं द्वारा हस्त निर्मिात उत्पादो की बिक्री जारी है एवं विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन भी उपलब्ध ह। मेले में आमजन खरीदारी एवं मनोरंजन के साथ सांस्कृतिक संध्या का भी लुत्फ उठा रहे है।
पहाडि़या ने बताया कि इस मेले में अशोक संगीत गुरूकुल संगीत संस्था द्वारा अशोक राव एवं उनकी टीम द्वारा गणपति वन्दना, स्वागत गीत कैसरिया बालम, गौर बन्ध नृत्य, एकल नृत्य (बनी थारो चांद सरीखो मुखडो), सुफी गीत (दमादम मस्त कलंदर), किशनगढ़ का चरी नृत्य, सिद्धार्थ राव द्वारा रामायण गायन, नीम्बुडा गीत, घूमर नृत्य, मयूर नृत्य, भवाई नृत्य, घूमर नृत्य, बन्ना बनी नृत्य, चिरमी नृत्य, आदि की प्रस्तुति ने समा बांधा। आज संगीत संस्था के सिंगर अशोक राव, गोपाल जोशी, जितेन्द मेघवाल, निखिल मेनारिया द्वारा सदाबहार नगमों की प्रस्तुतियांे, के साथ टीवी शो का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!