शिक्षण अधिगम सामग्री निर्माण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी में उमड़ा उत्साह

उदयपुर, 18 नवंबर। शहर के विद्या भवन गोविंदराम शिक्षक महाविद्यालय में सोमवार को शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई। समन्वयक डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में बी.एड. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने 60 चार्ट एवं 32 क्रियाशील मॉडल बनाकर लगाए। चार्ट और मॉडल आकर्षक, विचारोत्तेजक, कम बजट, स्वतः स्पष्ट एवं गतिविधि आधारित थे। विद्यार्थियों ने ये शिक्षण अधिगम सामग्री दस दिवसीय कार्यशाला में पूर्ण की। प्रदर्शनी का उद्घाटन शिक्षा जगत के विद्वान प्रो. एम.पी. शर्मा एवं प्रो. डी.एन. दानी ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रदर्शनी का अवलोकन कर मार्गदर्शन दिया। प्रो. शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई शिक्षण सामग्री में अवधारणा, कौशल एवं सामग्री का बेहतर उपयोग एवं प्रयोग नजर आया। प्रो दानी ने कहा शिक्षण सामग्री बनाते समय ध्यान रखें कि उसमें केवल एक ही अवधारणा हो, साथ ही वे चिंतनशीलता का विकास करने वाले हो। इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. फरजाना इरफान, गांधी शिक्षण संस्थान की प्राचार्य डॉ. भगवती अहीर, अभिलाषा स्कूल के विशेष बालकों सहित संकाय सदस्यों एवं 250 विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!