रक्तदान शिविर में उमड़ा जोश, 70 यूनिट रक्त संग्रहित

डूंगरपुर, 29 दिसंबर। बिछीवाड़ा में रविवार रॉयल ग्रुप सेवा संस्थान, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, सर्व समाज एवं सेवा प्रकल्प के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 70 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ, जिसमें समाज के कई लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चार महिलाओं, कल्पना जोशी, गायत्री चुंडावत, सोनम पचाल और डॉ. शिखा शाह ने रक्तदान कर समाज के लिए प्रेरणादायक मिसाल पेश की। इसके साथ ही, 10 नेपाली युवाओं ने भी इस सेवा में योगदान दिया। खास बात यह रही कि 60 वर्षीय तहसीलदार शैलेश गोस्वामी और सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश कलाल ने भी रक्तदान कर नई ऊर्जा का संचार किया।

शिविर में प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति: रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए सीआई कैलाश चंद्र सोनी, तहसीलदार शैलेश गोस्वामी, बीसीएमओ रितेश डेंडोर, शांतिलाल कलाल, करणी राज सिंह चौहान, कृष्ण राज सिंह चौहान, भूरीलाल लबाना, राजेंद्र सिंह चौहान, महंत महेंद्र सिंह चौहान, रमेश जी कलाल, बसंत जी टेलर, ताराचंद पचाल, बाबूलाल लबाना, दिलीप सिंह चुंडावत, गिरिराज सिंह, हितेश जैन, पूर्व सरपंच सोमलाल कोटेड चौहान, किशन बंजारा, पवन लबाना, रॉयल ग्रुप के मोहन जी कोटेड, चंद्रशेखर डिंडोर, रोहित कोटेड, दिनेश डामोर, लोकेश पांचाल, मन्नालाल ननोमा, प्रदीप वरहात, हरीश मौलात, राकेश मौलात, प्रतीक दामा, संजय अहारी, अजय मौलात समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

ब्लड बैंक टीम का योगदान: ब्लड बैंक टीम से डॉक्टर तूराब खुशनुद, मोहनलाल यादव, खुमान सिंह चौहान, लक्ष्मी त्रिवेदी, पुष्पा यादव, हितेश कुमार नाई, निलेश कुमार गमेती, गोपाल परमार, राज लोहार, तारा यादव, और मुकेश कुमार बलात ने भी शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को विकेश मौलात की ओर से मोमेंटो प्रदान किए गए। आयोजन की सफलता पर सभी ने रक्तदान को सबसे बड़ा पुण्य बताते हुए इसे नियमित रूप से करने की अपील की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!