बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता सुनिश्चित करेंः मुख्य सचिव

मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से ली समीक्षा बैठक
उदयपुर, 6 मई। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सोमवार शाम को प्रदेश के सभी आला अधिकारियों, संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर्स की वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से समीक्षा बैठक ली।
चुनाव आयोग की विशेष स्वीकृति के पश्चात आयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर सभी जिलों में पेयजल आपूर्ति, बिजली आपूर्ति तथा स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आगामी दिनों में हीट वेव को लेकर जारी संभावित चेतावनी के अनुरूप आमजन को सावचेत करने, सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गुड गवर्नेन्स, ई-फाइलिंग सिस्टम, निस्तारण समय, निरीक्षण-रात्रि विश्राम आदि की भी जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश में हाल ही हुए सड़क हादसों को लेकर चिन्ता जताते हुए सभी जिला कलक्टर्स को पुलिस-परिवहन, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य एजेंसी के साथ बैठक कर सड़क हादसों में कमी लाने को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, सरसों आदि की खरीद, किसानों को समय पर भुगतान आदि की भी समीक्षा की।
वीसी में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने संभाग के सभी जिलों में बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाओं, ई-फाइलिंग, समर्थन मूल्य पर फसल खरीद आदि की जानकारी दी। वहीं जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने भी सभी बिन्दुओं पर विस्तृत प्रजेंटेशन दिया। वीसी में एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़ सहित सभी विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!