ठण्डी हवाओं के बीच डोलर चकरी का आनन्द, व्यंजनों का भी लुत्फ

उदयपुर। जोधाणा पब्लिसिटी द्वारा फतह स्कूल मैदान में 30 दिवसीय मेट्रोड्रीमलैंड मेले में एक बार फिर शहरवासियों की भीड़ चरम पर पहुंच गई है। नौ तपा के दौर के बीच मेें ही मौसम में हुआ अचानक बदलाव और दूसरा मेला समाप्ति के अब मात्र दो दिनों का बचाना इसके प्रमुख कारण है। दोपहर की भीषण गर्मी में भी पिछले तीन दिनों से ठण्डी हवाओं के कारण राहत होने से इसका सीधा फायदा मेलार्थियों को मिल रहा है। शाम को तो मेला अपने अलग ही अन्दाज मेंनजर आता है। जोधाणा पब्लिसिटी के दिनेश गौड़ ने बताया कि शाम को परिवार सहित लोग मेले में आ रहे हैं। साथ में बच्चे भी आते हैं। ठण्डी हवाओं के बीच वह डोलर- चकरी का भरपूर आनन्द ले रहे हैं।
इधर मेले में आये कई व्यापारियों ने बताया कि हम कई मेलों में जाकर हमारी स्टॉल लगाते हैं। लेकिन इस बार भीषण भीषण गर्मी के दौर के बावजूद जो प्यार और दुलार हमें उदयपुरवासियों का मिल रहा है ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है। उन्होंने बताया कि बीच में इतनी भीषण गर्मी और नौ तपा में अंगारे बरसाती गर्मी के दौर में एक बार तो वह निराश हो गये थे कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमारी सारी उम्मीदें जल कर राख हो जाएगी। लेकिन हमारा सोचना गलत साबित हुआ। नौ तपा के बीच में ही मौसम बदल गया और मेले में अभी तक हमारी उम्मीद से भी ज्यादा बिक्री हो रही है।
गौड़ ने बताया कि मेला अब अपने अन्तिम चरण में है। अभी तक भी मेलार्थियों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। मौसम में आये बदलाव के साथ ही मेले की रौनक ही बदल गई है। मेले के लिए शनिवार और रविवार के दिन विशेष होते हैं यह दिन छुट्टियों के होते हैं। और मेले के अन्तिम चरण में दोनों दिन छुट्टियों के ही आ रहे हैं। इसलिए बिक्री और बढऩे की उम्मीद है। मेले में 41 फीट स्क्रैप से बनी शिव प्रतिमा, 30 फीट स्क्रैप से बना डायनोसोर व हवामहल का एंट्री गेट से मेलार्थी खासे प्रभावित हुए हैं। अब तक इनकी सैंकड़ों सेल्फियां शहरवासी ले चुके हैं।
मेले में हस्तशिल्प उत्पादों के साथ भारत के सभी हिस्सों से हस्तशिल्पी अपने द्वारा हस्तनिर्मित उत्पाद लेकर मेले में पहुंचे हैं जो कि हर किसी के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। फर्नीचर, किचन वेयर, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, परफ्यूम, क्रोकरी, फैशन, फिटनेस, कंप्यूटर, शूज, कालीन, पर्दे, खिलौने, गद्दे, सोफे, चद्दरें, कारपेट, पानीपत का हैंडलूम, टेराकोटा के डेकोरेटिव आइटम, साज सज्जा का पूरा सामान, खुर्जा क्राकरी और मेलामेट का क्रोकरी सहित कई स्टाल यहां लगी हुई हैं। सबसे खास बात यह है कि कई मेलार्थी एक से अधिक बार इस मेले में खरीददारी करने आ चुके हैं और आ रहे हैं। कारण यह है कि मेला इतना विशाल है कि एक ही बार मेें अपने मन पसन्द के आयटम खरीद कर ले जाना सम्भव नहीं हो पाता है। महिलाओं के लिए साडिय़ों की विशाल रेंज का भण्डार है। यहां पर हर चीज की सेल लगी हुई है। वाजिब दामों पर हर वर्ग के पसन्द ही चीजें यहां पर उपलब्ध हैं। मेले में चारों और घूम- घूम कर लोग अपनी पसन्द की चीजें खरीद रहे हैं।
गौड़ ने बताया कि शनिवार और  रविवार दो दिनों में दिनों में मेले में अब तक की सबसे ज्यादा खरीददारों भीड़ होगी ऐसा उन्हें विश्वास है क्योंकि मेला अब अपने अन्तिम चरण में हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!