भीलवाड़ा में तस्करों व एमपी नारकोटिक्स टीम के बीच मुठभेड़

हाई वे पर पर चली गोलियों से सहमे लोग
उदयपुर। भीलवाड़ा जिले में शनिवार दोपहर तस्करों और मध्यप्रदेश नारकोटिक्स टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों की ओर से फायरिंग हुई लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पता चला है कि तस्करों में दो जनों को नारकोटिक्स टीम पकड़ने में सफल रही और उन्हें अपने साथ मध्य प्रदेश ले गई। घटना की सूचना पर बड़लियास थाना पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तब वहां ना तो तस्कर मिले और ना ही मध्यप्रदेश नारकोटिक्स टीम के सदस्य। जबकि वहां मौजूद लोगों में मुठभेड़ की घटना को लेकर दहशत छाई हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार मामला भीलवाड़ा जिले से गुजर रहे नेशनल हाई वे 758 का था। जहां शनिवार दोपहर चावंडिया गांव के पास तस्करों व एमपी नारकोटिक्स के बीच फायरिंग हुई। इसका खुलासा तब हो पाया, जब जिला पुलिस जिले भर में नाकाबंदी कराने के जांच में टुटी थी। पता चला कि एमपी एमपी नारकोटिक्स की टीम कार से भागे तस्करों का पीछा कर रही थी। नारकोटिक्स टीम चावंडिया के पास तस्करों की कार को घेरने में सफल रही लेकिन कार से उतरे तस्करों ने नारकोटिक्स टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। नारकोटिक्स टीम ने भी तस्करों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इधर, टीम ने भी तस्करों पर फायर किए। ग्रामीणों ने बताया कि नारकोटिक्स टीम दो बदमाशों को पकड़ने में सफल रही और उसे अपने साथ मध्यप्रदेश ले गई।
थाना प्रभारी शिवचरण ने बताया कि एमपी नारकोटिक्स टीम द्वारा इस संबंध में पूरी स्थिति साफ करने के बाद ही घटना का पूरा पता चलेगा। पुलिस की और से रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!