प्रतापगढ़, 22 अगस्त। जिला रोजगार कार्यालय प्रतापगढ़ (अन्य सहभागी जिला उद्योग केन्द्र, आईटीआई एवं आर.एस.एल.डी.सी. प्रतापगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रोजगार सहायता शिविर का आयोजन पीजी कॉलेज में स्थित ऑडिटोरियम प्रतापगढ़ में 30 अगस्त, शुक्रवार को प्रातः 11 से 3 बजे तक किया जायेगा, जिसमें निजी क्षेत्र से 10 संस्था के नियोजक आकर बेरोजगार आशार्थी को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। जिला रोजगार अधिकारी भेरुलाल मीणा ने बताया कि शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10 वीं उर्तीण एवं आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष के आशार्थी शिविर में भाग ले सकते हैं।
रोजगार सहायता शिविर 30 को
![](https://www.udaipurviews.com/wp-content/uploads/2024/08/a-uv-pratapgarh.jpg)