मुख्यमंत्री फ्लैगशिप योजनाओं को लागू करने पर बल

बांसवाड़ा । राजस्थान सरकार विद्यार्थी कल्याण की अनेक प्रकार की योजनाएं चला रही हैं जिनमें मुख्यमंत्री फ्लैगशिप योजनाओं सहित आपकी बेटी, पालनहार, ट्रांसफर बाउचर निशुल्क पाठ्य पुस्तकें, निशुल्क सायकल, निशुल्क टेबलेट मय डाटा निशुल्क स्कूटी योजनाओं का लाभ अधिकाधिक बालक बालिकाएं को दिलवाना चाहिए।
इस हेतु जनजाति बहुल क्षेत्रों में शिक्षक ज्ञानवान होता है जबकि अभिभावक पढ़ाई में कमज़ोर होते हैं अतः पहल करके सभी विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना में फायदा घर घर पहुंचाना होगा इस हेतु अमरथून उज़य्यारी पंचायत है।
उक्त कथन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून में समाजसेवी एवं सरपंच राजेन्द्र कुमार चरपोटा ने नोडल अधिकारियों की सामूहिक बैठक में कहे ।
*खंडहर विद्यालय भवन में नहीं बिठाने और मरम्मत प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश : उन्होंने ग्राम पंचायत अमरथुन में उच्च माध्यमिक विद्यालयों अमरथुन, भंवर वोड के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम गुणवत्ता युक्त होने पर बधाई देते हुए नोडल के अधिकांश विद्यालय भवन खंडहर इमारतों में संचालित है बच्चो, विद्यार्थियो जान  जोखिम में डाल कर अध्ययन कर रहे हैं आगामी वर्ष में जर्जर भवन मरम्मत, सफेदी कार्य, MDM कक्ष, बर्तन मरम्मत प्रस्ताव , सहित राप्रावि स्कूल ग्वालमाता,गुलाब पूरा ,कोठारिया पाड़ा खेड़ली पाड़ा में तीन तीन नवीन कक्षा कक्ष, शौचालय, मूत्रालय,भोजन शाला, चारदीवारी  निर्माण के प्रस्ताव भिजवाने ओर राउमावि अमरथुन स्कूल एवम् भंवर वोड स्कूल में 10 नए कक्षा कक्ष के प्रस्ताव भेजने के निर्देश तत्काल प्रदान किए।
पीओ ने व्यक्तिगत सुनवाई करते हुए आवश्यक कार्यवाही निर्देश दिए : इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों की समस्याएं पीओ प्रधानाचार्य अरुण व्यास ने व्यक्तिगत सुनी ओर उचित मार्गदर्शन प्रदान करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रकरण प्रस्तुत करने पर आगे भिजवाने के निर्देश दिए।
17 साल से राप्रावि आंबा पाड़ा स्कूल मन्दिर प्रांगण में खुले में संचालित : इस अवसर पर हस्तिनापुर मन्दिर में विगत 17 साल से राप्रावि आंबा पाड़ा स्कूल मन्दिर प्रांगण में खुले में संचालित विद्यालय जोकि भवन विहीन हैं उसके नवीन टेंडर प्रक्रिया शीघ्र करवाने में पहल करने के ग्राम पंचायत अमरथुन स्तरीय सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।
नोडल सचिव ने समस्याओं ओर अपूर्ण कार्य पूर्ण करने पाबंद किया : इस अवसर पर नोडल सचिव चुन्नीलाल दायमा ने नोडल की विभिन्न समस्याओं ओर अपूर्ण कार्य पूर्ण करने हेतु सभी को पाबंद करते हुए मध्यावधि अवकाश में शेष ऑनलाईन कार्य
पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर राप्रावि हांडिया पाड़ा, खेड़ली पाड़ा, भौम पाड़ा, ग्वाल माता ,गुलाब पूरा, कोठारिया पाड़ा, आंबा पाड़ा स्कूल के संस्था प्रधान सम्मलित हुए जबकि विशिष्ठ अतिथि राउमावि भवर वोड के संस्था प्रधान आशीष कुमार पण्डया,ओर अध्यक्षता पीओ प्रधानाचार्य अरुण व्यास ने की ।
संचालन खुश पाल कटारा ने ओर आभार प्रदर्शन भेरूलाल डोडियार ने ज्ञापित किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!