उदयपुर डांस फेस्टिवल में मिलेगा उभरती प्रतिभाओं को मंच

उदयपुर, 15 अप्रैल . एम स्क्वायर प्रोडक्शन एवं इवेंट्स और कथक आश्रम उदयपुर की ओर से शहर में 28 अप्रेल को उदयपुर डांस फेस्टिवल के दूसरे सीजन का आगाज शोभागापुरा 100 फीट रोड स्थित अशोका पैलेस में होगा।
एम स्क्वायर प्रोडक्शन के मुकेश वाधवानी, आयोजन सचिव प्रांजल शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि शहर में नृत्य सांस्कृतिक क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। दूसरे सीजन में प्रस्तुति के लिए प्रतिभाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रतिभाएं विश्व स्तर पर शहर का नाम गौरवांवित करें, यही उनका प्रयास है। डांस फेस्टिवल में राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, कत्थक सहित सांस्कृतिक नृत्यों की अद्वितीय संगीतमय प्रस्तुति आकर्षक का केंद्र बनेगी। कला आश्रम की चंद्रकला चौधरी ने बताया कि उदयपुर डांस फेस्टिवल में उदयपुर शहर के अलावा दिल्ली, गुजरात के अलावा देश से बाहर के बच्चे भी शामिल हो रहे हैं। विजेताओं को तांबावती पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। अतिथि राहुल बडाला, जनसंपर्क उपनिदेशक गौरीकांत शर्मा, दीपक चौधरी, कुलदीप सिंह, प्रांजल शर्मा, मुकेश वाधवानी, चंद्रकला चौधरी ने उदयपुर डांस फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!