उदयपुर। सुहालका कलाल महासभा उदयपुर की चुनाव वर्ष 2024 प्रक्रिया के अंतर्गत दोपहर 2 बजे तक प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत नामांकन पत्र वापसी हेतु मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा समय दिया गया! नामांकन पत्र वापसी में केवल एक प्रत्याशी भंवरलाल सुहालका द्वारा अध्यक्ष पद हेतु किया गया नामांकन वापस लिया गया।
मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट त्रिलोक दशोत्तर ने बताया की अध्यक्ष पद पर नारायण सुहालका, बाबूलाल सुहालका, सूर्य प्रकाश सुहालका, हरीश सुहालका एवं सोहन सुहालका प्रत्याशियों के मध्य चुनाव होगा. महामंत्री पद पर चमन सिंह सुहालका, रजनीश सुहालका एवं डॉ सुनीता सुहालका चुनावी प्रत्याशी होंगे. कोषाध्यक्ष पद पर दीपक सुहालका एवं समर्थ सुहालका प्रत्याशी होंगे.
मीडिया प्रभारी पृथ्वीराज सुवालका ने बताया की दिनांक 15.09.2024 को मतदान द्वारा चुनावी प्रक्रिया को पूर्ण कर विजेता प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण करवाई जाएगी.
मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ सहचुनाव अधिकारी प्रदीप शर्मा, जगदीश सालवी ,प्रकाश टेलर, पी.आर. सालवी महासभा अध्यक्ष राजेंद्र सुहालका महामंत्री कीर्तेश सुहालका एवं कोषाध्यक्ष चित्रेश सुहल्का उपस्थित थे!