उदयपुर, 3 दिसंबर : शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के मारपीट की घटना हुई है। शिकायतकर्ता मेहमुद भाटी (48) निवासी आयड़ ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि अमान, साबीर, सोहेल और बब्लु नाम के व्यक्तियों ने उनके साथ पहले गाली-गलौज की। आरोपियों ने बहस के दौरान पीड़ित पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पीड़ित को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत
उदयपुर, 3 दिसंबर : जिले के झाड़ोल थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार एक ट्रेलर (RJ 33 SE 0185) तेज गति से उनकी मोटरसाइकिल के आगे—आगे जा रहा था। अचानक चालक ने बिना संकेत दिए ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे आ रही मोटरसाइकिल टकरा गई। दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरविंद और राजल को गंभीर चोटें आईं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वाहन चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की जांच जारी है।