उदयपुर 27 दिसंबर। 5 राज गर्ल्स बटालियन उदयपुर की मेजबानी में इंडो अमेरिकन पब्लिक स्कूल बलीचा उदयपुर मैं आयोजित दस दिवसीय एक भारत श्रेष्ठ भारत राष्ट्रीय कैंप के दूसरे दिन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एंव खो-खो मेच का आयोजन किया गया।
कैंम्प कमांडेंट कर्नल राजेश कुमार के निर्देशन मे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जयपुर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर एंव उत्तरी पूर्व क्षेत्र की 5 टीमों ने भाग लिया। प्रशासनिक अधिकारी मेजर छाया कोरवाल ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उदयपुर ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं उŸारी पूर्वी क्षेत्र की टीम दूसरे स्थान पर रही। खेल प्रभारी लेफ्टिनेंट पंकज मटोरिया ने खो-खो मैच करवाया जिसमें राजस्थान डायरेक्ट्रेट ने दोनों मैच में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की। इन कार्यक्रमों के आयोजन में मेजर रेखा पालीवाल व लेफ्टिनेंट डॉ विनीता पालीवाल ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में मणिपुरी, आसामी, नागालैंड, मिजोरम भाषाओं के लोकगीतों ने समा बांध दिया। राजस्थानी गीतों में मीरा, प्रताप, पन्ना कालबेलिया गीतों की प्रस्तुति दी गई।