ग्राम सम्पर्क अभियान जारी
ठीकरिया में हुई बैठक में त्रिमेस समाजजनों ने जताया हरसंभव अधिकाधिक सहभागिता का संकल्प
बांसवाड़ा, त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज (त्रिमेस) की ठीकरिया इकाई की संस्कृत पाठशाला भवन में हुई बैठक में लालीवाव मठ में आगामी 20 नवम्बर से आयोजित विराट धार्मिक महोत्सव में हरसंभव भागीदारी निभाने का संकल्प समाजजनों द्वारा लिया गया।
सदियों से लोक श्रृद्धा केन्द्र के रूप में विख्यात सिद्ध तपोभूमि लालीवाव मठ के पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर श्रीमहंत हरिओमदासजी महाराज के सान्निध्य एवं राजस्थान प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी श्री टी.आर. जोशी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में त्रिमेस की ठीकरिया इकाई के पदाधिकारियों एवं समाजजनों के साथ ही महोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में त्रिमेस इकाई अध्यक्ष किशोर भट्ट, कोषाध्यक्ष हरिशंकर रख, उपाध्यक्ष नारायणलाल उपाध्याय, सचिव त्रिभुवन जोशी, मंत्री सुनील जोशी आदि ने महामण्डलेश्वर तथा आयोजन समिति पदाधिकारियों का स्वागत किया और महोत्सव आयोजन की सराहना करते हुए अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने का विश्वास दिलाया।
बैठक में वरिष्ठ सामाजिक चिन्तकों पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल शुक्ला, प्रेमशंकर त्रिवेदी, सूर्यकान्त शुक्ला, त्रिमेस के पूर्व नोहरा अध्यक्ष नवीन त्रिवेदी, पूर्व कोषाध्यक्ष विनोद त्रिवेदी, समाजसेवी वीरेन्द्र भट्ट, रमणलाल शुक्ला, रजनीकान्त त्रिवेदी, हर्षद त्रिवेदी, लोकेश ठाकुर, त्रिमेस नोहरा इकाई के अध्यक्ष किशोर भट्ट सहित पदाधिकारियों रामेश्वर जोशी, मनोज शुक्ला, लोकेश त्रिवेदी, रोशन उपाध्याय, जयप्रकाश आदि ने हिस्सा लिया।
लालीवाव पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर श्रीमहंत हरिओमदास महाराज ने नवम्बर में होने जा रहे आठ दिवसीय विराट धार्मिक महोत्सव को अपूर्व एवं अलौकिक अवसर बताया और कहा कि सभी समाजों और क्षेत्रों की इसमें किसी न किसी रूप में भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है और इसके लिए व्यापक एवं सघन सम्पर्क अभियान जारी है।
महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक पं. भुवन मुकुन्द पण्ड्या ने आयोजन से संबंधित सभी कार्यक्रमों और अनुष्ठानों पर विस्तार से जानकारी दी। बैठक में आयोजन समिति के पदाधिकारीगण डॉ. दिनेश भट्ट, जयगिरिराजसिंह, मनोहर जोशी, विमल भट्ट, सुभाष भट्ट, सुधीर चौबीसा आदि उपस्थित थे।
डबगर समाज के प्रतिनिधियों ने लालीवाव महोत्सव में व्यापक हिस्सेदारी का संकल्प लिया
बांसवाड़ा, देश-दुनिया में सिद्ध तपोभूमि और उच्चकोटि के तपस्वियों के साक्षात्कार धाम के रूप में प्रसिद्ध लालीवाव मठ में अगले माह आयोजित होने जा रहे विराट धार्मिक महोत्सव को आशातीत सफलता दिलाने और सर्व समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा ग्राम सम्पर्क एवं समाज सम्पर्क अभियान इन दिनों परवान पर है।
लालीवाव पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर श्रीमहंत हरिओमदासजी महाराज के सान्निध्य में हो रही इन बैठकों में सभी सनातनधर्मी समाजों की ओर से बढ़-चढ़ कर सहयोग दिए जाने का संकल्प लिया जा रहा है।
डबगर समाज विकास संस्थान के तत्वावधान में डबगर समाज के प्रतिनिधियों की बैठक राधाकृष्ण नगर स्थित समाज के नोहरे में लालीवाव पीठाधीश्वर श्रीमहंत हरिओमदासजी महाराज के सान्निध्य में हुई। इसमें श्रीमहंत ने आयोजन के धार्मिक और आध्यात्मिक महत्त्व पर प्रकाश डाला और इसे अपूर्व बताया।
इसमें डबगर समाज विकास संस्थान के अध्यक्ष सुरेन्द्रकुमार डबगर सहित पदाधिकारियों चन्द्रकान्त डबगर, विनोद कुमार देवड़ा, अरविन्द कुमार चौहान तथा सदस्यों डायालाल डबगर, अरविन्द कुमार डबगर, नाथा भाई, भरत भाई डबगर, मीडिया प्रभारी राज चौहान आदि ने विचार रखे और महोत्सव में अधिक से अधिक सहयोग एवं सहभागिता का विश्वास दिलाया।
डबगर समाज के उपस्थित समाजजनों ने हाथ ऊँचे कर अधिकाधिक सहभागिता का संकल्प लिया। महोत्सव आयोजन समिति की ओर से संयोजक पं. भुवनमुकुन्द पण्ड्या, डॉ. दिनेश भट्ट, मनोहर जोशी, विनोद जोशी, राजेश भावसार आदि ने विचार व्यक्त किए।