खान विभाग की प्रभावी कार्यवाही

बिना टीपी के फेल्सपार ले जा रहे तीन ट्रेलर जब्त
उदयपुर 24 जनवरी। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के आदेशों की पालना में जिला कलेक्टर द्वारा अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण की रोकथाम के लिए गठित एसआईटी टीम की ओर से लगातार कार्यवाही की जा रही है। खनि अभियंता पिंक राव सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल व पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशों की पालना में एसएमई एन.के.बैरवा के निर्देशन में एसआईटी टीम द्वारा बुधवार अल सुबह कुराबड़ के मीठानीम के समीप कार्यवाही के दौरान फेल्सपार से भरे तीन ट्रेलर की जांच की गई। तीनों ट्रेलर बिना टीपी/रवन्ना के फेल्सपार लेकर गुजरात जा रहे थे। तीनों वाहनों को जब्त कर नियमानुसार जुर्माना लगाया गया।
खनि अभियंता सिंह ने बताया कि फेल्सपार बहुत ही उपयोगी खनिज हे। इसका उपयोग ग्लास एवं टाइल्स संबंधी उद्योगों के किया जाता है। इसे यहां से अन्य राज्यों में भी भिजवाया जाता है। अवैध रूप से इसका खनन, निर्गमन एवं भंडार नियम के विरुद्ध है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!