सेठ रंगलाल कोठारी महाविद्यालय के विद्यार्थियों का शैक्षणिक दौरा

राजसमंद। सेठ रंगलाल कोठारी महाविद्यालय के विद्यार्थियों लगभग 23 विद्यार्थियों का दल आज मूकबधिर और मंदबुद्धि छात्रों के विद्यालय “जागृति उच्च माध्यमिक विद्यालय“ में गए। महाविद्यालय प्राचार्य निर्मला मीणा ने बताया कि विद्यार्थियों के दल ने मानसिक रुप से विकलांग विद्यार्थियों से मिलकर उनका जीवन और उनके जीवन की समस्याओं को जाना और पहचाना। विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता परयानी ने महाविद्यालय के छात्रों का परिचय स्कूल में अध्ययनरत तीसरी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों से करवाया जो ना बोल सकते हैं, ना सुन सकते हैं, मानसिक रूप से विकलांग यह विद्यार्थी जीवन जीने की कितनी चेष्टा करते हुए अध्ययन के लिए प्रेरित है। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उनकी विशिष्ट भाषा और वहां के शिक्षकों की लगन को देखा और पहचाना। वहां के शिक्षकों का बच्चों के प्रति लगाव देखकर विद्यार्थी भाव विभोर हो उठे। महाविद्यालय अर्थशास्त्र के सहायक आचार्य श्री सोहनलाल गोसाई सभी विद्यार्थियों को टॉफी खिला कर उनके मुस्कुराते और हंसते खिलखिलाते चेहरों को आनंदित होते हुए देखा। महिला राज्य महिला नीति की संयोजक डॉ. उषा शर्मा में अनीता पर्यानी को बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों को इन विद्यार्थियों से मिलवाना इनकी समस्याओं को बताना आज कि इस विजिट का मुख्य उद्देश्य है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!