फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय, फतहनगर के तृतीय वर्ष के 50 विद्यार्थियों ने युनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल कुम्भलगढ़ का भ्रमण किया। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण का उद्ेश्य विद्यार्थियों को व्यावहारिक शिक्षा का अनुभव कराना है। इससे विद्यार्थियों का बौद्विक विकास भी होता है। भूगोल व्याख्याता डाॅ. शारदा जोशी ने कुम्भलगढ़ की भौगोलिक स्थिति से विद्यार्थियो को अवगत कराया एवं इतिहास व्याख्याता देवेन्द्रसिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को कुम्भलगढ़ किले के ऐतिहासिक महत्व को बताते हुए राणा कुम्भा से राणा प्रताप तक के शासन की जानकारी दी। भ्रमण के दौरान संकाय सदस्य रेखा मेहता, राहुल मेनारिया, प्रेरणा प्रजापत, रोशन लाल जाट, रमेश वैरागी उपस्थित रहे।
महाविद्यालय विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण,एतिहासिक जानकारी से हुए रूबरू
