क्लास टीचर व प्रिंसिपल को किया एपीओ
उदयपुर, 21 अगस्त. शहर के सूरजपोल स्थित स्कूल में हुई छात्र देवराज की मौत के बाद शिक्षा विभाग ने विद्यालय प्रशासन पर कार्रवाई करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल तथा क्लास टीचर को एपीओ कर दिया है। मामले की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी लोकेश भारती ने बताया कि प्रिंसिपल ईशा धर्मावत को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बीकानेर निदेशालय भेजा गया है तथा क्लास टीचर राकेश जारौली को चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ ब्लॉक ऑफिस में भेजा गया है। बता दें कि जब तक एपीओ किए गए स्टाफ पर जांच चल रही है, तब तक उन्हें मासिक वेतन की वजह केवल निर्वाह भत्ता मिलता है। साधारण शब्दों में कहें तो मात्र 50% वेतन पर ही उन्हें गुजारा करना होता है।
गौरतलब है कि 16 अगस्त को स्कूल के गेट पर हुए दर्दनाक हत्याकांड में एक नाबालिग ने दूसरे को चाकू मारकर उसकी जान ले ली। उसके बावजूद भी स्कूल प्रशासन ने बच्चे को खुद हॉस्पिटल पहुंचाने की बजाय के बच्चों के साथ हॉस्पिटल भेजा। शिक्षा विभाग द्वारा गठित की जांच कमेटी में प्रथम दृष्टया स्कूल प्रशासन को दोषी पाया गया है। मामले में अभी कमेटी की अंतिम रिपोर्ट आनी बाकी है। फिलहाल कमेटी के लोग मामले जांच में जुटे हैं।
मंदिर के बाहर मांसाहार मिलने से गरमाया माहौल, सीसीटीवी से पता चला श्वान ने उल्टी की
उदयपुर, 21 अगस्त. शहर के मोचीवाड़ा क्षेत्र में बुधवार को मंदिर के बाहर मांसाहारी भोजन की झूठन मिलने से तनाव का माहौल हो गया। घटना के विरोध में मोची समाज के लोगों ने मन्दिर के बाहर एकत्रित होकर शोर—शराबा शुरू कर दिया। माहौल को बिगड़ता देख पुलिस ने मौके पर लोगों से समझाइश कर शांति व्यवस्था पुन: बहाल की। लेकिन शाम होते—होते इस घटना का भी खुलासा हो गया। दरअसल मन्दिर के निकट लगे सीसीटीवी में देखने पर पता लगा कि मंदिर के बाहर घूमते हुए एक कुत्ते ने उल्टी कर दी थी। जिसे देखकर लोगों को लगा कि किसी ने शहर में धार्मिक उन्माद फैलाने की मंशा से इस तरह घटना को अंजाम दिया है। लेकिन मामला कुछ और निकला।