दशहरा महोत्सव 12 अक्टूबर को मनाया जायेगा

उदयपुर ।श्री बिलोचिस्तान पंचायत एवं श्री सनातन धर्म सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में 12 अक्टूबर शनिवार को 76वां विजया दशमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों के संदर्भ में शक्ति नगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में पंचायत और सेवा समिति के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया।
महासचिव विजय आहुजा ने जानकारी दी कि इस बार 76वां दशहरा महोत्सव, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को महाराणा भूपाल स्टेडियम, चेतक पर आयोजित किया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था, जिसे विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रातः 9 बजे से नवजात शिशुओं का पारंपरिक बाल मुंडन संस्कार सनातन मंदिर में संपन्न होगा। इसके बाद दोपहर 3 बजे भगवान राम और लक्ष्मण द्वारा शिव पूजन किया जाएगा।
शोभायात्रा और मुख्य कार्यक्रम
दोपहर 3:30 बजे सनातन धर्म मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ होगी, जो विभिन्न मार्गों से होकर शाम 5:30 बजे स्टेडियम पहुंचेगी। इसमें आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।6. 30 से सास्कृतिक कार्यक्रम,शाम 7.00बजे भव्य आतिशबाजी के साथ 7:30 बजे लंका दहन और फिर 7:45 बजे रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के विशाल पुतलों का आतिशी दहन किया जाएगा।
पंचायत अध्यक्ष नानकराम कस्तूरी ने बताया कि इस वर्ष दशहरा महोत्सव की तैयारी को लेकर पंचायत और सेवा समिति के सदस्यों के बीच विभिन्न कार्यभारों का वितरण किया गया है, ताकि आयोजन को सफल बनाया जा सके। सेवा समिति के हेमन्त गखरेजा ने कहा कि इस बार भी विजय तिलक परम श्रद्धेय श्री शैलेश कुमार ब्रिजवानी गुरुजी के सान्निध्य में किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया (पंजाब सरकार), सांसद मन्नालाल रावत, विधायक ताराचंद जैन, फूलसिंह मीणा, महापौर गोविंदसिंह टांक और अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त समाजसेवी नानकराम मलकानी, सलिल सिंघल और अरविंद सिंघल की उपस्थिति भी सुनिश्चित की गई है।
विशेष आकर्षण
इस वर्ष का आयोजन पिछले वर्षों से अधिक भव्य होगा। महासचिव विजय आहुजा ने बताया कि रावण का पुतला 70 फीट, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले लगभग 65 फीट ऊंचे होंगे, जबकि 100 फीट लंबी सोने की लंका का निर्माण मथुरा से आई शाकिर अली की टीम द्वारा किया जा रहा है। इस बार पुतला दहन में विशेष तकनीकी का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो इसे और भी प्रभावशाली बनाएगा।
बैठक की अध्यक्षता प्रकाश बुधराज ने की। पंचायत और सेवा समिति के सदस्य जैसे जितेंद्र तलरेजा, रमेश तलदार, नरेंद्र कथूरिया, गुरुमुख कस्तूरी,अशोक खथूरिया, स्वरुप तुलसीजा, महेंद्र तलदार, सुरेश खुराना,हरीश भाटिया, अमित ,होलाराम,सोनू तलरेजा,विक्की थदवानी, पुनित सपरा,मनीष डेम्बला, सुभाष कन्धारी, मनोज, मुकेश वाधवानी, गिरीश डोडेजा, सुमित कस्तूरी और अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता पूरी मेहनत से कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!