डूँगरवाल ने आकाशवाणी उदयपुर में निदेशक (अभियांत्रिकी) का पदभार संभाला

उदयपुर, 13 मई। भारतीय प्रसारण सेवा के 1998 बैच के वरिष्ठ अधिकारी रवीन्द्र डूँगरवाल ने सोमवार को आकाशवाणी उदयपुर में निदेशक (अभियांत्रिकी) का पदभार संभाला। इस अवसर पर आकाशवाणी उदयपुर एवं जोधपुर क्लस्टर के केन्द्राध्यक्ष एवं उपमहानिदेशक राजेन्द्र नाहर ने डूँगरवाल को कार्यग्रहण करवाकर बताया कि डूँगरवाल आकाशवाणी उदयपुर केंद्र के अतिरिक्त राज्य के दक्षिण अंचल के 06 अन्य आकाशवाणी केन्द्रों के समन्वय का कार्य भी देखेगें।
इससे पूर्व डूँगरवाल ने दूरदर्शन अहमदाबाद केन्द्र के निदेशक (अभि.) पद पर तीन वर्षो की सेवा के दौरान कई विशिष्ट कार्य किये एवं डी.डी. गिरनार चैनल को नया आयाम देने में उनका विशेष योगदान रहा। वे इससे पूर्व दूरदर्शन के उदयपुर एवं जयपुर केन्द्रो में भी वरिष्ठ पदां पर कार्यरत रहे हैं। उपमहानिदेशक नाहर ने यह भी बताया कि इनके कार्यकाल के दौरान दूरदर्शन उदयपुर केंद्र को राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अनुरक्षित केन्द्र के पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। इस अवसर पर नाहर ने उन्हे शुभकामनाएँ दी एवं आकाशवाणी उदयपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने डूँगरवाल का स्वागत-अभिनन्दन किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!