डूंगरपुर : टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया

डूंगरपुर, 6 दिसंबर। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने बुधवार को नालफला ग्राम पंचायत माथुगामड़ा खास में 10 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। यह भवन पूर्व सांसद कनकमल कटारा के सांसद कोष से स्वीकृत किया गया था। कार्यक्रम में फीता काटने और नारियल फोड़ने की रस्म के साथ भवन को जनता को समर्पित किया गया। मुख्य अतिथि बाबूलाल खराड़ी ने अपने संबोधन में राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इन योजनाओं के जरिए समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने किसान सम्मान निधि, गैस सिलेंडर सब्सिडी, रोजगार और अन्य योजनाओं का उदाहरण देते हुए विकास कार्यों की सराहना की। पूर्व सांसद कनकमल कटारा ने कहा कि सरकार द्वारा लाभार्थियों को सीधे आर्थिक सहायता प्रदान करने से पारदर्शिता बढ़ी है। उन्होंने क्षेत्र में रेलगाड़ी, आवास योजना और हर घर नल जैसी परियोजनाओं के माध्यम से हो रहे विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। समाजसेवी बंशीलाल कटारा ने सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया और क्षेत्र की जनता से विकास कार्यों में सहभागिता निभाने और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया। मंच पर उप सरपंच प्रकाश चंद्र अहारी, पंचायत समिति सदस्य शिवानी कटारा, पूर्व सरपंच बाबूलाल कटारा और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन सज्जन सिंह ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापित कर किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!