डूंगरपुर 17 मार्च। ‘‘सबको बीमा 2047‘‘ के लक्ष्य को साकार करने के लिए सोमवार को जिला स्तरीय बीमा समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़ की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।बैठक के आरंभ में सदस्य सचिव द्वारा अति. जिला कलक्टर, दिनेश चन्द्र डूंगरपुर एवं बैठक में सम्मिलित सभी सदस्य गणों का स्वागत किया गया एवं जिला स्तरीय बीमा समिति द्वारा किए जाने वाले प्रमुख कार्यों से अवगत कराया गया। सदस्य सचिव ने बताया कि इस अभियान का लक्ष्य बहुत ही महत्वपूर्ण है। जैसा की सामाजिक जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को किसी ने किसी रूप से बीमा योजना के सुरक्षा कवच से सुरक्षित होना आवश्यक है, जिससे स्वयं को एवं परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्राप्त हो सके।
बजाज एलायंस लाईफ इश्योरंस कंपनी प्रतिनिधि विजय जोशी, एवं युनाईटेड इंडिया इश्योरेंस कंपनी प्रतिनिधि हरिश त्रिपाठी, द्वारा ‘‘सबको बीमा अभियान 2047‘‘ को प्रेजेंटेशन द्वारा विस्तार से अवगत कराया गया। बजाज एलायंस लाईफ इंश्योरेंस कंपनी प्रतिनिधि विजय जोशी, ने बताया कि उनके द्वारा कृषि विभाग की मासिक बैठक में बीमा की आवश्यकता एवं परिवार के जोखिम में आर्थिक सुरक्षा, निवेश के फायदे, पेन्शन प्लान आदि बिन्दुओं पर प्रेजेन्टेशन दिया गया तथा बीमा जागरुकता के लिए ऐसी बैठकों में उन्हें बुलाने का आग्रह किया गया।युनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी प्रतिनिधि हरिश त्रिपाठी, द्वारा बताया गया कि वर्तमान में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत कार्मिको, श्रमिकों एवं आमजन को मिलने वाली बीमा योजनाओं के साथ ही फसल बीमा, पशु बीमा एवं मोटर वाहन बीमा शत प्रतिशत करवाने के संबंध में चर्चा की गई, उसके लिए जिला परिवहन अधिकारी से बीमा नहीं किए गए वाहनों का डाटा चाहने बाबत आग्रह किया गया।अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़ ने बीमा कंपनी प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि पशुपालन विभाग के साथ इसी माह ‘‘सबको बीमा अभियान 2047‘‘ अन्तर्गत बैठक आयोजित करते हुए अगले चरण में शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग, मेडिकल विभाग में क्रमशः बैठके आयोजित की जावे एवं सडक सुरक्षा समिति की बैठक में भी बीमा जागरुकता अभियान पर विस्तृत चर्चा करने के लिए सम्मिलित होवे। साथ ही बताया कि इसके व्यापक प्रचार प्रसार के लिए पंचायत स्तर पर बैठकों में इस अभियान के बारे में बताया जा सकता है। अति. जिला कलेक्टर महोदय ने बताया कि बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना हेतु भूमि स्तर पर मोनिटरिंग करना जरूरी है जिससे क्रियान्वयन का पता चल सके।उक्त बैठक में डॉ. दिनेश चन्द्र बामणिया, संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, डूंगरपुर मनीष माथुर, जिला परिवहन अधिकारी, जिला परिवहन विभाग, डूंगरपुर, मनोज रोत एवं दिव्यवर्धन सिंह राजावत, श्रम विभाग, डूंगरपुर, मौजुद रहे।
डूंगरपुर:‘‘सबको बीमा 2047‘‘ अभियान की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित
