डूंगरपुर, 18 मार्च/देवस्थान विभाग राजस्थान-सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना, 2022 के अन्तर्गत डूंगरपुर-रामेश्वरम् वाया उदयपुर ट्रेन 19 मार्च को दोपहर 1 बजे डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। योजना की इस यात्रा गाडी में इस स्टेशन से डूंगरपुर एवं बांसवाडा जिलो के कुल 490 यात्री यात्रा में सवार हांेगे। उक्त 8 दिवसीय यात्रा के यात्री 26 मार्च को पुनः लोटेंगे।
देवस्थान विभाग ऋषभदेव के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने बताया कि डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर चयनित मुख्य, प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को प्रातः 8 बजे रिपोर्ट करने हेतु व्यक्तिशः दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित किया गया है। आवेदक को अपने साथ ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सकीय प्रमाण-पत्र), मूल जन आधार, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज के फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा, साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री(आवश्यक औषधियां, व्यक्तिगत आवश्यकता हेतु नकदी, कपडे) लाने होंगे। डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से प्रथम बार उक्त योजना अन्तर्गत रेल सचंालित की जा रही है, जिसे लेकर देवस्थान विभाग द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं रेलवे स्टेशन पर की गयी है। यात्रा रेल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किये जाने एवं शुभकामना संदेश देने हेतु जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को भी उक्त अवसर पर आमन्त्रित किया गया है।