डूंगरपुर: सामान्य प्रेक्षक ने पुलिस थाना और फ्लैग मार्च का किया निरीक्षण

डूंगरपुर, 9 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री के. विवेकानंदन ने शनिवार को चौरासी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस थाना कुआं का निरीक्षण किया। सामान्य प्रेक्षक ने थाना प्रभारी रामेंग पाटीदार से विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में मतदान केन्द्रों और कानून व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में लाइसेंसशुदा सभी हथियार पूर्ण रूप से जमा हो गए हैं। आदर्श आचार संहिता के दौरान 10 स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने वाहनों की सघन जांच और साइलेंस पीरियड की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात सामान्य प्रेक्षक ने दरियाटी में फ्लैग मार्च का निरीक्षण किया। फ्लैग मार्च में पुलिस के जवानों के साथ सीआरपीएफ और एमबीसी यूनिट की दो कंपनियां, मानव तस्करी यूनिट के एडिशनल एसपी राजेश परिहार शामिल हुए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!