डूंगरपुर : चुनाव खर्च पर नियंत्रण के लिए समन्वित प्रयास और प्रभावी कार्रवाई करें- व्यय प्रेक्षक

विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक पहुंचे डूंगरपुर, अधिकारियों की ली बैठक
डूंगरपुर, 31 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव में चुनावी खर्चे पर नजर रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डूंगरपुर जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2002 बैच के वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी श्री मनोज राजगोपाल असावा को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री असावा मंगलवार सुबह डूंगरपुर पहुंचे। जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मी नारायण मंत्री, चारों विधानसभा के सहायक निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण और विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव खर्च पर निगरानी से जुड़े शैडो रजिस्टर, चुनाव खर्च सीमा, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति, एकाउंट टीम, एसएसटी, निर्धारित दरों, फ्लाइंग स्कवॉड सहित अन्य मशीनरी पर चर्चा करते हुए सभी को समन्वित प्रयास करते हुए विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का माहौल तैयार करने और नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी टीमों को भारत निर्वाच आयोग द्वारा नवीनतम सर्कुलर का अध्ययन करने और फील्ड में पूरी सतर्कता और चौकसी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी वस्तु या सामग्री की दर निर्धारित नहीं की गई है, तो उसक खर्च बाजार भाव के हिसाब से दर्ज करना है। आपस में संवाद और समन्वय रखें और प्रत्याशियों को नामांकन के समय चुनाव खर्च का रिकॉर्ड मेंटेन करने से संबंधित जानकारी दी जाए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए छाया प्रेक्षण रजिस्टर का संधारण लेखा टीम द्वारा दिए गए फॉर्मेट में करना है। इस शैडो रजिस्टर में रैलियों, जुलूसों, बैठकों, सभा आदि पर वास्तव में होने वाले खर्च और प्रत्याशी द्वारा रिपोर्ट किए गए खर्च की पड़ताल करना है। शैडो रजिस्टर के साथ साक्ष्य फोल्डर भी तैयार करना है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
एकीकृत नियंत्रण कक्ष का किया निरीक्षण
व्यय प्रेक्षक श्री असावा ने जिला कलक्ट्रेट परिसर में स्थापित एकीकृत नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। वे सबसे पहले मीडिया अनुवीक्षण प्रकोष्ठ में पहुंचे। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मी नारायण मंत्री, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेंद्र नागर भी साथ थे। मीडिया अनुवीक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी विपुल शर्मा ने बताया कि तीन पारियों में 24 घंटे मीडिया अनुवीक्षण प्रकोष्ठ संचालित किया जा रहा है। सोशल मीडिया सेल, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेल द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। व्यय प्रेक्षक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संदेहास्पद पेड न्यूज, फेक न्यूज, बिना अनुमति के विज्ञापन, आदर्श आचार संहिता के मामलों पर लगातार नजर रखने और किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिला सामान्य नियंत्रण कक्ष और 1950 कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। यहां से वे डूंगरपुर रिटर्निंग कार्यालय पहुंचे और रिटर्निंग अधिकारी नीरज मिश्र से नामांकन के समय कितने लोग कार्यालय में प्रवेश कर सकते हैं, किन आधार पर नामांकन खारिज किया जा सकता है जैसे बिंदुओं की जानकारी ली।

जल वितरण के संबंध में बैठक 7 नवम्बर को
डंूगरपुर, 31 अक्टूबर। संभागीय आयुक्त बांसवाड़ा डॉ. नीरज कुमार पवन की अध्यक्षता में सोम कमला आम्बा परियोजना की नहरों द्वारा वर्ष 2023-24 सम्वत् 2079 रबी फसल के लिए जल वितरण व्यवस्था के संबंध में नियमानुसार जल वितरण कमेटी के सदस्यों की आम बैठक पंचायत समिति सभागार स्थल आसपुर में 7 नवम्बर को दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जल संसाधन सोम कमला आम्बा नहर खण्ड आसपुर के अधिशाषी अभियंता ने दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!