डूंगरपुर: ईवीएम-वीवीपैट की कमीशनिंग में प्रोटोकॉल की हो पूर्ण पालना- जिला निर्वाचन अधिकारी

-सीयू, बीयू एवं वीवीपेट की कमीशनिंग 5 नवम्बर से
डूंगरपुर, 30 अक्टूबर। विधानसभा उप चुनाव-2024 के तहत द्वितीय रेण्डमाइजेशन के पश्चात् विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चौरासी में मतदान केन्द्रवार आवंटित सीयू, बीयू एवं वीवीपेट मशीनों को तैयार करने का कार्य (कमीशनिंग) 5 नवम्बर से श्री भोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय डूंगरपुर में भारत इलेक्ट्रॉनिक के इंजीनियरां और तकनीशियनों द्वारा किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने रिटर्निंग अधिकारी चौरासी को अपने कार्यालय स्तर से पर्याप्त मात्रा में कार्मिक मय पहचान पत्र एवं आवश्यक प्रपत्र अपने साथ लेकर 5 नवम्बर को प्रातः 9 बजे श्री भोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय डूंगरपुर में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ईवीएम, वीवीपेट मशीनों के कमीशनिंग कार्य के लिए स्ट्रोंग रूम खोलने एवं बंद करने के पूर्ण प्रोटोकॉल की पालना एवं सम्पूर्ण कार्य की वीडियोग्राफी करवाने के निर्देश दिए हैं। कमीशनिंग के बारे में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के  प्रतिनिधियों को इस दौरान उपस्थित रहने के लिए सूचित कराने तथा पावती रसीद प्राप्त करने के निर्देश दिए है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!