डूंगरपुर: ‘‘सबको बीमा 2047‘‘ लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिला स्तरीय समिति की कार्यवाही शुरु

डूंगरपुर, 14 जनवरी।‘‘सबको बीमा 2047‘‘ के लक्ष्य को साकार करने के लिए मंगलवार को जिला स्तरीय बीमा समिति की बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत ऐसा बीमा प्लान तैयार किया जाए जिससे आमजन को फायदा पहुंच सके। इसके तहत न केवल ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में भी बीमा के प्रति जागरूकता बढे, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों को प्राथमिकता मिले, जिससे डूंगरपुर जिले के सम्पूर्ण क्षेत्र को कवर किया जा सके। जिला कलक्टर ने इसके लिए बीमा कंपनी प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वे महाविद्यालयों में बैठको का आयोजन करे एवं सभी राशन डिलर्स  के साथ बैठक कर बीमा योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी तथा व्यापक प्रचार प्रसार करे।राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, डूंगरपुर के सहायक निदेशक एवं गठित जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य सचिव नाथूलाल यादव ने बताया कि इस अभियान का लक्ष्य बहुत ही महत्वपूर्ण है। जैसा की सामाजिक जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को किसी ने किसी रूप से बीमा योजना के सुरक्षा कवच से सुरक्षित होना आवश्यक है, जिससे स्वयं को एवं परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्राप्त हो सके।
उक्त बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश धाकड, कोषाधिकारी जयसिंह डामोर, अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विपिन मीणा, उपपरियोजना निदेशक सोहनलाल मीणा, कृषि विस्तार, मनोज रोत एवं दिव्यवर्धन सिंह राजावत, श्रम विभाग, डूंगरपुर, विजय जोशी, शाखा प्रभारी, बजाज एलायंस लाईफ इश्योरंस कंपनी लिमिटेड, डूंगरपुर, धर्मेन्द्र भट्ट, युनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, डूंगरपुर मौजुद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!