डूंगरपुर, 04 दिसंबर। डूंगरपुर के जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह का कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया। यह सम्मान उन्हें दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए जिले के उत्कृष्ट कार्यों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर दिए गए सम्मान के बाद प्राप्त हुआ। डूंगरपुर जिला के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब दिव्यांगजन सशक्तिकरण में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली और जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह को राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्ति के बाद बुधवार को जब जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, तो वहां समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें बधाई दी। सभी ने इस उपलब्धि को जिले के लिए ऐतिहासिक और प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने कहा कि यह सम्मान व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरी “टीम डूंगरपुर” की मेहनत और सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने टीम के हर सदस्य को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश धाकड़, समाज कल्याण उप निदेशक अशोक शर्मा, सहायक निदेशक जनसम्पर्क छाया चौबीसा, प्रशासनिक अधिकारी शीतल प्रसाद मेनारिया, महेश पंवार, राहुल यादव, आईए पवन, अशोक पाटीदार, आईईसी समन्वयक महेश जोशी सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Related Posts
-
कुलर और इलेक्ट्रॉनिक सामान की आड़ में हो रही थी शराब तस्करी, बिछीवाड़ा पुलिस ने 45 लाख की 660 कार्टन जब्त
Udaipurviews1 week agoडूंगरपुर, 29 जनवरी। बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने गुजरात बॉर्डर पर रतनपुर चौकी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 660 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी बाजार कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी ग... -
स्कूली छात्र-छात्रा के शव पेड़ से लटके मिले, परिवार ने जताई हत्या की आशंका
Udaipurviews1 week agoडूंगरपुर, 29जनवरी। रामसागड़ा थाना क्षेत्र के मणिपुर गांव में मंगलवार शाम को एक 18 वर्षीय छात्र और 14 वर्षीय छात्रा के शव पेड़ से लटके मिले। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।... -
टीएसपी क्षेत्र में एसटी वर्ग के लिए 100% आरक्षण की मांग, भारत आदिवासी पार्टी ने सरकार पर साधा निशाना
Udaipurviews1 week agoप्रेसवार्ता में उठे शिक्षा, भ्रष्टाचार, आरक्षण और बिजली संकट के बड़े मुद्दे जुगल कलाल डूंगरपुर, 29 जनवरी। भारत आदिवासी पार्टी को राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद पार्ट... -
बिछीवाड़ा में चोरों का आतंक: 85 हजार नकद और सामान चोरी, सीसीटीवी कैमरे में दिखा चोर
Udaipurviews2 weeks agoडूंगरपुर, 23 जनवरी. डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के बिछीवाड़ा गांव में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार रात नेशनल हाइवे 48 पर स्थित "अपना बाजार" को चोरों ने ... -
चचेरे भाई ने ई—मित्र संचालक के खाते में 11 लाख की साइबर ठगी की, नगद पैसा लेने के बाद खाता फ्रीज हुआ
Udaipurviews2 weeks agoडूंगरपुर, 25 जनवरी। डूंगरपुर साइबर ठगी का एक चौकाने वाला मामाल सामने आया है। जिसमें ई—मित्र कियोस्कर के खाते का दुरुपयोग उसके चचेरे भाई ने किया। इसके बाद ई—मित्र संचालक, उसकी मां औ... -
राजस्व गांव भगोराफला को ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग, पंचायतीराज चुनाव से पहले नए परिसीमन में शामिल करने का ज्ञापन सौंपा
Udaipurviews2 weeks agoडूंगरपुर, 20 जनवरी. बिछीवाड़ा पंचायत समिति के संचिया गांव के राजस्व गांव भगोराफला को स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने की मांग का ज्ञापन सोमवार को ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा। संचिया ...