डूंगरपुर, 19 नवम्बर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का 22 नवम्बर को कॉलेज के समीप स्टेडियम सागवाड़ा जिला डूंगरपुर में यात्रा कार्यक्रम प्रस्तावित है।
जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान आयोजन स्थल तहसील सागवाड़ा जिला डूंगरपुर में हेलीपेड एवं सभा स्थल पर वीवीआईपी सुरक्षा की दृष्टि से आयोजन स्थल को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इस एरिया में किसी प्रकार के ड्रोन आदि को उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रखने के निर्देश दिए हैं।
डूंगरपुर : नो-फ्लाइंग जोन घोषित
