– जिले के विकास को मिलेगी गति
डूगरपुर, 17 मार्च। विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के प्रत्युत्तर के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के विकास हेतु कई घोषणाएं की।उन्होंने प्रदेश में सड़कों के विस्तार, निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु 820 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से विभिन्न कार्य करवाये जाने की घोषणा की। इसके तहत उन्होंने जिला डूगरपुर में आधारभूत संरचना को मजबूत करने के उद्देश्य से 9 करोड़ रूपये की लागत से किशनपुरा एवं वरदा के बीच मोरन नदी पर पुलिया (सागवाड़ा), 1 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से धाणी बरवा से बनकोड़ा (सागवाड़ा)-डूगरपुर, तक डामर सड़क (3 किमी), 1 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से खरगु पाल रोड़ से पुरानी गौशाला होते हुए नवणिया (सागवाड़ा)-डूगरपुर, तक (3 किमी.), 1 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से ओबरी ठाकुरजी मंदिर से पीपलागुज (सागवाड़ा)-डूगरपुर तक डामर सड़क मय पुलिया (2 किमी.), 1 करोड़ 20 लाख रूपये की लागत से गामड़ा से उदयपुरामाफी (सागवाड़ा)-डूगरपुर, तक डामर सड़क (2 किमी.), 2 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से पादरा महादेव मंदिर से नवाटापरा (सागवाड़ा)-डूगरपुर, तक डामर सड़क (4 किमी.), 1 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोरखेड़ से पांचों का तालाब (सागवाड़ा)-डूगरपुर, तक डामर सड़क (3 किमी.) के सड़क कार्यों की सौगात दी है, जिससे विकास को गति मिलेगी।
डूंगरपुर: मुख्यमंत्री ने विनियोग विधेयक पर चर्चा के प्रत्युत्तर दौरान जिले को दी 19 करोड़ 40 लाख की सड़कों की सौगात
