डूंगरपुर : सभी अधिकारी बरतें पूरी सतर्कता, आदर्श आचार संहिता की हो पालना- जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक
डूंगरपुर 10 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला अधिकारी लक्ष्मी नारायण मंत्री ने मंगलवार को ईडीपी सभागार में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों को आदर्श आचार संहिता की पालना से संबंधित आवश्यक निर्देश देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले में सभी मतदाता अपने मताधिकार का निर्भय होकर स्वतंत्रता पूर्वक मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर मतदान कर सकें यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर डंूगरपुर जिला क्षेत्र में सरकारी कर्मचारियों की सहायता से कमजोर तबके के लोगों की समस्याओं की जानकारी, साम्प्रदायिक तत्वों तथा संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त कर कार्य योजना बनाकर नियंत्रक उपाय किए जाए। राज्य सरकार व निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियंत्रक उपाय किए जाए। जिले में किसी भी स्थान पर कानून व्यवस्था एवं शांतिभंग होने की सूचना से तत्काल अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 24, 48 और 72 घंटों में हटाई जाने वाली राजनीतिक प्रचार-प्रसार सामग्री को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि निर्धारित अवधि में निर्देशानुसार सामग्री हटाने के लिए संबधित विभाग पूरी सक्रियता से काम करें और आवश्यक सूचना निर्धारित प्रपत्र में समय पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला परिषद सीईओ को उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही या किसी भी तरह की अनुशासनात्मक कार्यवाही की कोई अपील नहीं होती। सभी पूरी सतर्कता से समयबद्ध तरीके से काम करें। आदर्श आचार संहिता के अनुसार कोई नया काम स्वीकृति नहीं किया जाए। जो निर्माण कार्य चल रहा है, चलता रहेगा। उन्होंने आरओ प्रशिक्षण, सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता, बिजली विभाग के सभी एईएन संबंधित उपखंड अधिकारी से मिले और सभी मतदान केंद्रों पर बिजली की व्यवस्था, स्ट्रांग रूम, ईवीएम सहित अन्य निर्वाचन सामग्री, पोलिंग पार्टी, सामान्य व्यवस्था, आईटी, सी-विजिल, एनकॉर, चुनाव ड्यूटी से  e-emption  नहीं होगा। डाक मतपत्र, ईवीएम-वीवीपेट को लेकर जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!