डूंगरपुर, 17 मार्च। राजस्थान राज्य क्रिडा परिषद जयपुर के तत्वाधान में खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र बासवाडा राजस्थान द्वारा वर्ष 2025-26 में 30 मई 2025 से 12 जून 2025 तक जनजाति शिविर बॉलीबॉल, तीरंदाजी, ऐथेलेटिक्स, कब्बड़ी, खो-खो, हॉकी, हेण्डबॉल में बालक व बालिका वर्ग में बास्केट बॉल बालक वर्ग खेलों में भाग ले सकेंगें।जिला खेल अधिकारी ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्रा खिलाडी अपने दो आवेदन पत्र जिला खेल प्रशिक्षण केन्द्र से निः शुल्क प्राप्त कर सकते है।
डूंगरपुर:21 दिवसीय केन्द्रीय जनजाति आवासीय छात्र-छात्राओं के लिए खेलकूद प्रशिक्षण शिविर 2025-26 हेतु खिलाडियों के आवेदन आमंत्रित
