गुमशुदा बालक को देख माता-पिता कह उठे कि पुनरजनम हो गया है बालक साजन का |
उदयपुर। उतर प्रदेश अलीपुर मदना से गुमशुदा 14 वर्षीय बालक साजन वनवासी पिता मजनू वनवासी चाइल्ड लाइन उदयपुर को प्राप्त हुआ बालक मानसिक रूप से कमजोर होने से अपने घर का पता बताने मे असमर्थ था |
निराश्रित बालक गृह नारायण सेवा संस्थान उदयपुर एवं सीडबल्यूसी के प्रयासो से बालक के घर एवं माता-पिता से संपर्क कर आज दिनांक-3/1/2022 को माता – पिता को सुपुर्द किया गया |
बालक के माता पिता को ढूढते हुये अनेक बार U.P के विभिन्न सीडबल्यूसी अध्यक्ष से संपर्क किया गया | एक बार बालक को पुलिस को स्कोर्ट कर कानपुर भेजा भी गया परंतु अभिभावकों का पता नही लग पाया और पुनः बालक उदयपुर लौट आया | आखिर सीडबल्यूसी की महनत रंगलाई एवं सीडबल्यूसी गाजीपुर मे अलीपुर मदरा-थाना भूडकड़ा मे दर्ज M.I.R द्वारा बालक को माता-पिता को सौपा गया है |