जमीनी विवाद के चलते खेतो में दो झोपड़ों में लगाई आग, अनाज, कपड़े, घास सहित अन्य सामान जलकर खाक

डूंगरपुर, 15 जून (ब्यूरो). जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के भादर गांव में बीती रात जमीनी विवाद के चलते शिक्षक सहित 7 लोगो ने एक किसान के दो झोपड़ों में आग लगा दी। वही उसके बाद फरार हो गए। आग से झोपड़ों में रखा अनाज, कपड़े, घास सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। – डूंगरपुर जिले के धंबोला थाने के थानाधिकारी तेजसिंह ने बताया की भादर निवासी रामचंद्र बुझ सहित ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया है कि गांव की 16 बीघा जमीन पर पिछले 45 सालों से कब्जा है। वही पिछले 20 सालों से चार झौपड़ियां बना कर रहते है। वही गांव के ही एक शिक्षक मणिलाल पुत्र गौतम ताबीयाड के साथ इस जमीन का विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते कुछ दिनों पहले शिक्षक मणिलाल ने एक बुजुर्ग किसान पर हमला किया था। वहीं बीती रात करीब एक बजे शिक्षक मणिलाल, उसका बेटा राकेश, काजू, कैलाश, शंकर सहित अन्य लोग आए और उनकी दो झौपड़ियों में आग लगा दी है। परिवार के लोग खेतो में सोए थे।  वही आग लगाकर आरोपी फरार हो गए। इधर आग से झोपड़ों में रखा अनाज, कपड़े, घास और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। इधर सुबह सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!