3 महिलाओं सहित 5 अभियुक्त चुराई गई रकम का बंटवारा करते गिरफ्तार
जेब काटने में प्रयुक्त जाले वाली धारदार ब्लेडें व चोरी किए हुए 2.80 लाख रूपये जब्त
उदयपुर 27 फरवरी। उदयपुर जिले की स्पेशल टीम एवं थाना हिरण मगरी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए परशुराम सर्किल के पास एक टेंपो की आड़ में जेबतराशी से चुराए गए रूपयों का बंटवारा करते हुए संगठित जेबतराश गिरोह की तीन महिलाओं सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनके पास से पुलिस ने जेब काटने में प्रयुक्त धारदार ब्लेंडे व चुराए गए 2.80 लाख रुपए जप्त किए हैं।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए समस्त थाना अधिकारियों सहित जिला स्पेशल टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में बुधवार को मुखबीर से सूचना मिली कि परशुराम चौराहे के पास एक सुनसान जगह पर 2 पुरूष एवं 3 महिलाएं टेम्पों की आड़ में कोई बडा अपराध करने की योजना बना रहे है।
इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेशओझा व सीओ छगन पुरोहित के सुपरविजन एवं प्रभारी डीएसटी श्याम सिंह रत्नू व एसएचओ हिरणमगरी भरत योगी तथा करनाराम उपनिरीक्षक के नेतृत्व में टीम तुरंत परशुराम चौराहे के पास मौके पर पहुंची। जहां पर 2 पुरूष एवं 3 महिलाएं एक टेम्पो के पास आड़ लेकर बैठे हुये थे। नाम पता पूछा तो अपना नाम लक्ष्मण कालबेलिया पुत्र देवाजी निवासी बडला, खेरवाडा, राजू कालबेलिया पुत्र शंकर, सीता पत्नी किशन कालबेलिया, गंगा पत्नी बली कालबेलिया व मणी पत्नी नाना कालबेलिया निवासी जवास, थाना खेरवाड़ा जिला उदयपुर होना बताया।
तलाशी में लक्ष्मण व राजू की जेब से एक-एक धारदार ब्लेड व 1-1 लाख रुपये नकद, महिला सीता व गंगा के पास से एक-एक धारदार ब्लेड एवं 30-30 हजार रूपये एवं मणी के पास से एक धारदार ब्लेड व 20 हजार रुपये नकद मिले। ब्लेड व रूपयों के बारे में पूछा तो बताया कि हम लोग संगठित तरीके से टेम्पो, बसो, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड पर रैकी कर ध्यान भटका लोगों की जेब, पर्स इत्यादि पर ब्लेड से चीरा लगाकर पैसे निकाल चोरी करते है।
चीरा लगाकर निकाली गई रकम का हिसाब करने यहां इकट्ठा होते है। गिरफ्तार आरोपियों ने उदयपुर, जोधपुर, पाली, चितोडगढ शहर के भीडभाड वाले इलाके में जेबतराशी कर चोरी की कई घटनाएं करना स्वीकार किया है।