डीएसआर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ समापन 

उदयपुर कला महाविद्यालय छात्रसंघ कार्यकारिणी द्वारा आयोजित डीएसआर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हुआ।  सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ जीएल पाटीदार ने बताया कि आज एकल नृत्य, समूह नृत्य एवं मिस्टर एवं मिस आर्ट्स डीएसआर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे एकल नृत्य में प्रथम हार्दिक सिंह राणा, द्वितीय दिव्या मालवीय, तृतीय छाया प्रजापत प्राप्त किया।
समूह नृत्य में प्रथम नाजिया एंड ग्रुप, द्वितीय मोक्षी एंड ग्रुप,तृतीय मोनिका एंड ग्रुप ने स्थान प्राप्त किया। मिस्टर आर्ट्स डीएसआर में प्रथम तौसीफ, द्वितीय हिमांशु लोहार ,तृतीय वीर वर्धन, मिस आर्ट्स डीएसआर में प्रथम रेखा वैष्णव,द्वितीय हिमांशु प्रजापत, तृतीय खुशी विजेता रहे। छात्रों ने बड़े उत्साह के कार्यक्रम में भाग लिया। विश्वविद्यालय सभागार में महाविद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया।
अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रघुवीर सिंह जी मीणा,पूर्व लोकसभा सदस्य,पार्षद नगर निगम हितांशी शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह,पूर्व पार्षद राकेश खोखावत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राव कल्याण सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष कमल डांगी थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टीम DSR के कई सदस्यों ने योगदान दिया जिनमें पूर्व अध्यक्ष जितेश खटीक ,पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह देवड़ा,अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष रोहित पुरोहित, महासचिव गोमाराम जाट, संयुक्त सचिव राजरानी जोशी ,सांस्कृतिक सचिव मूमल महेचा, वर्षा मेनारिया,कार्यक्रम संयोजक समीर मेघवाल तथा पूरी टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!