—गिरफ्तार 3 तस्करों से 12 लाख रुपए की 103.71 एमडी मिली
—बुलेट गिरवी रखकर खरीदी नशे की खेप, सप्लायर-खरीदार की तलाश
उदयपुर, 25 दिसम्बर : एंटी गैंगस्टर टॉस्क फॉर्स के इनपुट पर मंगलवार देर रात उदयपुर में नशे की बड़ी खेप पकड़ी। तीन तस्करों को गिरफ्तार कर करीब बारह लाख रुपए की 103 ग्राम मार्डन ड्रग बरामद की है। पुलिस ने तस्करों से तीन मोबाइल फोन जप्त कर नशे की खेप देने और खरीदने वाले की तलाश शुरू की है।
एडीजी एजीटीएफ दिनेश एमएन के अनुसार तीन तस्करों के पास भारी मात्रा में मार्डन ड्रग होने की सूचना मिली। उदयपुर के सुखेर थानाधिकारी को सूचना दी तो भैरव गढ 200 फीट रोड पर खडे तीनों संदिग्धों को धर दबोचा। तलाशी के वक्त तस्कर आदिल (22) पुत्र मोहम्मद अशफाक निवासी चितौडगढ के पास 39.92 ग्राम, समीर छीपा (22) पुत्र महबुब निवासी छीपा मोहल्ला आयड के पास 33.74 ग्राम और अब्बू फैजान (22) पुत्र रसीद मोहम्मद गणेश नगर पायडा के पास से 30.05 ग्राम मार्डन ड्रग बरामद हुई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। नशे की खेप को नई साल के जश्न के चलते खपत के लिए मंगवाना माना जा रहा है।
नशा खरीदने के लिए गिरवी रखी बुलेट – बताया जा रहा है कि एक आरोपी ने नशे की खेप खरीदने के लिए ताऊ के बेटे आसिफ की बुलेट बाइक को अंजुमन मुखर्जी चौक निवासी लक्की उर्फ छोटा फरहान के पास गिरवी रखा था। तीनों जने इस खेप को सप्लाई कर मोटी रकम कमाना चाह रहे थे। पुलिस अब नशा बेचने और खरदीने वालों का पता लगा रही है। पुलिस इनसे नेटवर्क का पता लगा रही है।