उदयपुर, 2 सितम्बर. शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाइक स्लिप होकर नाले में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हरीश (30) पुत्र मोता मीणा निवासी घोड़ासर सेमारी उदयपुर में मजदूरी काम खत्म कर अपने गांव जा रहा था। रास्ते में तेल रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। जिससे हरीश के सिर पर गहरी चोट आई और शहर के एमबी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
एसिड पीकर दी युवक ने जान
उदयपुर, 2 सितम्बर, शहर के हाथीपोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने एसिड पीकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार 35 वर्षीय कमलेश पुत्र बंसीलाल खटीक ने गुस्से में आकर एसिड पी लिया। नीमच मध्य प्रदेश के रहने वाले कमलेश को तुरंत उपचार के लिए शहर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
हार्ट अटैक से बुजुर्ग की मौत
उदयपुर, 2 सितम्बर. शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 85 वर्षीय व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार भूरेखां पुत्र सोनपाल निवासी भरतपुर की सोमवार को हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक दरगाह के बाहर ब्रह्मपोल स्थित मस्जिद के बाहर भीख मांगा करता था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर लूटा फोन व नकदी
उदयपुर, 2 सितम्बर। जिले के झाडोल थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार निखिल पुत्र चन्द्र प्रकाश भाटी निवासी ओडा ओगणा ने पुलिस को बताया कि वह झाडोल से अपने गांव जा रहा था। इस दौरान सगपुरा से खाखड़ रोड़ पर दो अज्ञात बदमाशों ने उसे रोककर मारपीट की और उससे 2 मोबाइल तथा जेब में रखे 4 हजार रुपय लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।