आरएनटी में नशा मुक्ति आधारित नाटिका का मंचन

मां मुझे मत छोड़ो, नशा छोड़ दूंगा‘….नाटक ने सभी को किया प्रभावित
उदयपुर, 9 अक्टूबर। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के नवागंतुक विद्यार्थियों के इंडक्शन प्रोग्राम में व्यसन मुक्त भारत की जिला समिति के सदस्म जल मित्र डॉ.पी.सी.जैन द्वारा रचित नशा मुक्ति आधारित नाटिका का मंचन किया गया। आज की युवा पीढ़ी को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करती इस नाट्य प्रस्तुति ने सभी को प्रभावित किया।
इस नाटिका में दर्शाया गया कि किस तरह एक छात्र अपने मित्रों के आग्रह से शराब एवं ड्रग्स लेने लगा और धीरे-धीरे वह इसका आदी हो गया, रात रात भर घर से गायब रहना, दोस्तों के साथ पार्टिया करना, यह उसका दैनिक रूटिंग हो गया था। मां हृदय की रोगी बार-बार रात को उसके ना आने पर उसे फोन करती रहती और वह डालता रहता। एक रात मां उसे फोन करती है वह फोन का स्विच ऑफ कर देता तब मां पड़ोस की सहेली को बुला लेती है और उसके मित्रों को फोन करके उसके बारे में पता करो उसे लाने के लिए कहती है। पर तभी उसे हार्ट अटैक पड़ जाता है और उसकी मृत्यु हो जाती है। घर में बूढ़े दादा और एक छोटी बहन होती है सभी इस अचानक लगे आघात से रोने लगते, दादा अपनी दूसरी पोती को बुलाते हैं, तब तक नशेड़ी बेटा भी आ जाता है और मां को मारा देखकर फूट-फूट कर रोता है और कहता है मां मुझे छोड़ कर मत जाओ मैं अब नशा छोड़ दूंगा ना करूंगा ना किसी को करने दूंगा। डॉ. जैन के इस संदेशपरक नाटक से सभी को प्रभावित किया। डॉ.जैन ने प्रेजेंटेशन में नशे व उनसे होने वाले नुकसान की जानकारी दी और अपने 7 डी फार्मूले से नशा छुड़ाने के बारे में बताया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जल ही जीवन के बारे में भी पीपीटी के माध्यम से रोचक जानकारी दी और जल का महत्व बताया। इन नृत्य नाटिकाओं में मेडिकल कॉलेज के नव आगंतुक विद्यार्थी खुशराज सिंह सोलंकी, ध्रुव शर्मा, अंकिता जैन, दीपांशी गोयल, संध्या, दीपशिखा तंवर, भरत सिंह चौहान ने अभिनय किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!