डॉ. शर्मा ने वॉच टावर का किया लोकार्पण

उदयपुर, 2 फरवरी। देश के ख्यातनाम पर्यावरण वैज्ञानिक और उदयपुर के सेवानिवृत्त सहायक वन संरक्षक डॉ. सतीश कुमार शर्मा गुरुवार को कोटा दौरे पर रहे। डॉ. शर्मा ने इस दौरान विधायक मद से ग्राम मोरूखुर्द के पास दरा कनवास रोड़ पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किए गए विजय कुमार सलवान मेमोरियल वॉच टावर कास का लोकार्पण किया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस वॉच टावर का निर्माण विधायक मद से 5 लाख रुपयों की लागत से किया गया है। डॉ. शर्मा ने इस वॉच टावर की तकनीकी गुणवत्ता की सराहना की और इसके सदुपयोग का आह्वान किया। कार्यक्रम दौरान विभागीय अधिकारी और पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम
उदयपुर, 2 फरवरी। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष श्री अरुण हलधर शनिवार 4 फरवरी को सुबह 8.45 बजे वायुयान से उदयपुर पहुंचेंगे तथा यहां से सड़क मार्ग से भीलवाड़ा जाएंगे। वे वहां आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर शाम 5.45 बजे पुनः उदयपुर पहुंचेंगे तथा शाम 6.55 बजे वायुयान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!