डॉ. पुष्कर शर्मा को बेस्ट कॉरपोरेट लाइब्रेरियन का पुरस्कार

उदयपुर, 21 फरवरी। उदयपुर निवासी डॉ. पुष्कर शर्मा को गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बेस्ट कॉरपोरेट लाइब्रेरियन के अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार “नोलेन ऑर्गेनाइजेशन इन एकेडमिक लाईब्रेरेरीज- इन्नोवेटिव लाईब्रेरी प्रैक्टिस इन डिजिटल एरा एलाइनिंग विद नेशनल एजुकेशन पॉलिसी फॉर विकसित भारत 2047“ विषय पर गोरखपुर में 20 से 22 फरवरी, 2025 तक आयोजित पुस्तकालय विज्ञान के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर की कुलपति प्रोफेसर पुनम टंडन तथा बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर  संजय श्रीवास्तव द्वारा दिया गया।
उदयपुर के बड़गांव के मूल निवासी डा.ॅ.पुष्कर वर्तमान में भारत सरकार की नवरत्न कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड के निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में उप महाप्रबंधक (पुस्तकालय) के पद पर कार्यरत हैं। डॉ. शर्मा ने मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी से लाइब्रेरी साइंस में पीएचडी किया है और एकेडमिक व कॉर्पोरेट लाईब्रेरेरीज में 32 वर्ष से अधिक का अनुभव है। डाँ. पुष्कर ने कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में पेपर प्रजेंट किये है। इससे पहले भी डाँ. पुष्कर को राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!