उदयपुर 7 फरवरी! सुप्रसिद्ध शिक्षाविद्, लेखक, चित्रकार और सिनेमा निर्माता डॉ. प्रदीप कुमावत ने समाज को एक गहरी प्रेरणा देने वाली तीन मिनट की लघु फिल्म ‘बिफोर द कॉफी गेट्स कोल्ड’ का निर्माण किया है जिसका आज यूट्यूब पर प्रीमियर हुआ! यह फिल्म जापानी उपन्यास ‘बिफोर द कॉफी गेट्स कोल्ड’ से प्रेरित है और जीवन में पछतावे से बचने, हर क्षण को पूरी ऊर्जा और प्रसन्नता के साथ जीने का संदेश देती है।
डॉ. कुमावत ने इस विचार पर आधारित एक विशेष कविता भी लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि “जीवन में कोई भी अवसर व्यर्थ न जाने दें, जो करना है अभी करें, क्योंकि बीता हुआ समय वापस नहीं आता।”
डॉ. कुमावत जो चित्रकला, लेखन, सिनेमा और वक्तृत्व के क्षेत्र में अपनी रचनात्मकता के लिए जाने जाते हैं, ने इस फिल्म के माध्यम से समाज को वर्तमान में जीने और जीवन के हर पल का आनंद लेने का संदेश दिया है। उनका मानना है कि “समय रुकता नहीं, इसलिए कल पर निर्भर रहने के बजाय आज में जीना ही सच्ची सफलता और खुशी का राज़ है।”
यह फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है और निश्चित रूप से दर्शकों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव साबित होगी। फिल्म संपादन मनमोहन भटनागर ने किया है!