उदयपुर. मेवाड़ के पूर्व राजघराने के धर्मगुरु व श्री द्वारकाधीश मंदिर कांकरोली के गोस्वामी महाराज श्री 108 श्री डॉ. वागीश कुमार महाराज का गुरुवार को सिटी पैलेस में आगमन हुआ। मेवाड़ पूर्व राजघराने के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने अपने धर्मगुरु गोस्वामी महाराज डॉ. वागीश कुमार का सिटी पैलेस आगमन पर शाही अगवानी की। डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने वेदपाठी ब्राह्मणों के वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ गोस्वामी महाराज डॉ. वागीश कुमार महाराज को माला-शॉल पहनाकर भेंट अर्पित की। डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने सपरिवार धर्मगुरु गोस्वामी महाराज डॉ. वागीश कुमार से आशीर्वाद प्राप्त कर सुख-समृद्धि की कामना की। गोस्वामी महाराज डॉ. वागीश कुमार महाराज ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह को श्री द्वारकाधीश मंदिर कांकरोली आने का आमंत्रण दिया, जिसे डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने सहर्ष स्वीकार किया।
मेवाड़ राजघराने के धर्मगुरु गोस्वामी महाराज श्री 108 श्री डॉ. वागीश कुमार की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सिटी पैलेस में शाही अगवानी की
