योगा फेडेरेशन आफ इंडिया द्वारा सम्मानित
उदयपुर। उदयपुर निवासी डॉ दिवाकर सिंह, सह प्राध्यापक (जीव रसायन, आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्यौगिक, विश्वविद्यालय, अयोध्या), एवं डॉ ऋतु मेहता, फेकल्टी (आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, उदयपुर) ने 49वीं सब जूनियर एवं जूनियर राष्ट्रीय योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के कोच एवं राष्ट्रीय योगासन रेफरी के रूप में उना, हिमाचल प्रदेश में 24 से 27 अक्टूबर 2024 तक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 32 राज्यों से 678 योग के खिलाड़ियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता के दौरान डॉ दिवाकर सिंह एवं डॉ ऋतु मेहता को उनके योग के क्षेत्र में योगदान के लिए योगा फेडेरेशन आफ इंडिया द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को एशियन योगा चैंपियनशिप, जो कि सिंगापुर में प्रस्तावित है, में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। अनुराग ठाकुर पूर्व केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री, सूचना और प्रसारण मंत्री, वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री ने खिलाड़ियों को पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। योगासन स्पोर्ट्स एलाइंस एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ महेश चंद्र एवं सचिव आचार्य भीम ने टीम को बधाई एवं अपनी शुभकामनाएं दीं।