डॉ. सीपी जोशी ने मंदिर मंडल कार्यालय बूथ पर डाला वोट

नाथद्वारा क्षेत्र की जनता अपने अधिकारों के प्रति काफी जागरुक है- डॉ. जोशी
नाथद्वारा. विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी ने मंदिर मंडल कार्यालय बूथ पर पत्नी डॉ. हेमलता जोशी के साथ मतदान किया। डॉ. जोशी 12:21 पर मतदान किया। डॉ. जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जनतंत्र में मतदाता को अपने मत का प्रयोग करने का अधिकार है। नाथद्वारा से विधानसभा सदस्य के रूप में मैंने इस क्षेत्र के विकास में जो भूमिका निभाई है, मुझे लगता है कि मतदाता उसका सम्मान करेंगे। कांग्रेस पार्टी कंफर्टेबल मार्जिन के साथ सरकार बनाएगी। सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है। महंगाई राहत कैंप में एक करोड़ से अधिक लोगों को राहत दी गई जिसका प्रभाव दिखेगा। नाथद्वारा क्षेत्र की जनता अपने अधिकारों के प्रति काफी जागरुक है और इतिहास में स्वतंत्रता आंदोलन में भी इस क्षेत्र के लोगों का योगदान रहा है। इसी कारण मतदान अधिक हुआ है। डॉ. जोशी ने रिसाला चौक पर अपने मित्र जमनादास सनाढ्य की दुकान पर दिन भर नगरवासियों से मुलाकात की। दुकान पर जोशी के मित्र मुलरीधर भाटिया भी दिन भर साथ रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!